लोकमतसत्याग्रह/शहरी क्षेत्र में बिजली का बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी ने सख्त रुख अपना रही है। शनिवार को नगर संभाग दक्षिण के गोल पहाड़िया जोन में बिजली कंपनी ने 30 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटकर सबक सिखाया। इन पर करीब 30 लाख का बकाया था।पुलिस बल के साथ बिजली कंपनी का अमला गोल पहाड़िया जोन के लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी एबी रोड पर पहुंचा, जहां कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को समझाइश दी गई कि बकाया राशि जमा होने के बाद ही बिजली का उपयोग करें, वरना विद्युत अधिनियम की धारा 138 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उपमहाप्रबंधक नगर संभाग दक्षिण अजीत कुमार राजपूत ने बताया कि नगर संभाग दक्षिण में करीब 15 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिन पर 20 करोड़ रुपये का बकाया है। इनसे बकाया वसूलने के लिए अभियान चलाया गया है। टीम घर-घर पहुंचकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही हैं।
टीम पर हमले के बाद पुलिस ले रहे सहयोग
बीते रोज अबाड़पुरा में बकाया वसूली के लिए पहुंची टीम कनेक्शन काटने का काम कर रही थी, इसी दौरान संबंधित उपभोक्ता के स्वजन ने टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद पुलिस को सूचना देकर पुलिस बल साथ लेकर बिजली कंपनी की टीम कार्रवाई करने पहुंच रही है।
यहां दो फीडर पर गुल रहेगी बिजली
नगर संभाग दक्षिण के तिघरा व एबी रोड फीडर पर रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे माधव नगर, संजय नगर, गुप्तेश्वर कालोनी, तिघरा रोड, नवग्रह कालोनी, शंकर कालोनी, अयोध्या नगरी, मास्टर कालोनी, जनकपुरी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।


