आनंद मार्ट और एयरटेल का आफिस किया सील

लोकमतसत्याग्रह/नगर निगम के फायर अमले ने सोमवार को समुचित अग्निशमन व्यवस्था न मिलने पर आकाशवाणी तिराहा स्थित आनंद मार्ट और सिटी सेंटर स्थित एयरटेल आफिस को सील कर दिया। निगम का अमला जब एयरटेल आफिस में जांच के लिए पहुंचा, तो काफी देर तक कर्मचारियों ने गेट ही नहीं खोला। वे अंदर से कुंडी लगाकर बैठे रहे। इसके बाद जब निगम अमले ने चैकिंग शुरू की, तो मौके पर अग्निशमन से जुड़े सेंसर और पानी के पंप काम करते नहीं मिले।

ऐसे में कार्यालय को सील कर दिया गया। सोमवार को अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, फायर आफिसर उमंग प्रधान, सहायक फायर आफिसर विवेक दीक्षित प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के लिए निकले। आकाशवाणी तिराहे पर आनंद मार्ट का निरीक्षण किया। वहां फायर एनओसी नहीं मिली, तो सील करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद अमला सिटी सेंटर स्थित एयरटेल आफिस मुख्यालय पहुंचा।

यहां कर्मचारियों ने अंदर से दरवाजा लगा लिया। इसके बाद समझा-बुझाकर दरवाजा खोलने के लिए कहा गया। जब निरीक्षण किया, तो फायर फाइटिंग उपकरणों में खामियां मिलने के साथ ही फायर एनओसी नहीं मिली। तब कार्यालय सील कर दिया।

आटोमोबाइल शोरूमों से वसूला 7.33 लाख जुर्माना

  • वहीं निगम के फायर अमले ने पिछले दिनों शिवपुरी लिंक रोड स्थित एएसएम हुंडई एवं सिट्रोन शोरूम का निरीक्षण किया था। इन दौरान इन शोरूमों के पास फायर एनओसी न मिलने पर सील करने की कार्रवाई कर जुर्माना भी लगाया गया था।
  • इस क्रम में सोमवार को एएसएम हुंडई शोरूम के संचालक पर फायर एनओसी न होने पर शासन के नियमानुसार 3.75 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया। संचालक द्वारा इस राशि का चेक जमा करा दिया गया। वहीं सिट्रोन कार शोरूम द्वारा तीन लाख 58 हजार 855 रूपये फायर एनओसी की पेनल्टी जमा की गई।

Leave a comment