लोकमतसत्याग्रह/सावन के दूसरे सोमवार को राजाधिराज बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने निकले. सवारी का पूजन करने के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल उज्जैन पहुंचे, आज की सवारी में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल नहीं हो सके. प्रहलाद पटेल ने सभा मंडप में सवारी का पूजन किया, इसके बाद भगवान महाकाल की सवारी नगर भ्रमण पर निकली.
मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी में विराजमान भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दिया. इसके बाद पालकी में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर के स्वरूप में और हाथी पर श्री मनमहेश के स्वरूप में प्रजा का हाल जानने निकले हैं.
पहली बार सवारी के साथ चला 350 जवानों का बैंड
सवारी में पहली बार 350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड भी शामिल है. इस बार डीजे को बैन किया गया और पुलिस बैंड साथ में निकला. डिंडौरी से बैगा समुदाय के आदिवासियों की टोली भी सवारी में नृत्य की प्रस्तुति दे रही थी. बाबा महाकाल की सवारी को देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल की एक झलक पाकर अपने आप को धन्य माना. ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए.


