लोकमतसत्याग्रह/बहोड़ापुर आनंद नगर और दामोदर बाग कालोनी के पास गत शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात सीवर चैंबर के गड्ढे में गिरकर युवक की मौत के मामले में अब ठेकेदार कंपनी को जिम्मेदार बताया गया है। इस मामले में ठेकेदार कंपनी पर सीवर चैंबर के गड्ढे के पास सुरक्षा के अपर्याप्त इंतजाम करने के आरोप सिद्ध हुए हैं। निगमायुक्त हर्ष सिंह को पीएचई के कार्यपालन यंत्री रामकिशोर शुक्ला द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में भी हवाला दिया गया है कि यदि सीवर चैंबर से पहले रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए होते, तो हादसे को टाला जा सकता था।
ऐसे में निगमायुक्त हर्ष सिंह ने नोटशीट पर कंपनी इनविराड कंस्ट्रक्शन व सुपरवाइजर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के आदेश दे दिए हैं। मंगलवार को एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात मेयर इन काउंसिल सदस्य शकील खां मंसूरी का भांजा शाहिद आफरीदी अपने दो साथियों मोहसिन खान और शाहरुख खान के साथ एक्टिवा पर सवार होकर जा रहा था। तीनों एक्टिवा सहित गड्ढे में जा गिरे।
इस हादसे में शाहिद की मौत हो गई, जबकि मोहसिन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद निगमायुक्त ने इसकी जांच रिपोर्ट मांगने के साथ ही पीएचई के इंजीनियरों सहायक यंत्री रामसेवक शाक्य और संदीप श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। प्राथमिक रिपोर्ट में इसे कंपनी की गलती माना गया है। कार्यपालन यंत्री रामकिशोर शुक्ला के प्रतिवेदन में भी यह तथ्य सामने आए हैं कि गड्ढे से सुरक्षित दूरी पर रेडियम रिफलेक्टर या टेप लगाया होता, तो वाहन चालकों को दूर से खतरे का पता चल जाता।
महापौर ने मृतक और घायल को दी आर्थिक सहायता
महापौर डा. शोभा सिकरवार ने सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल मोहसिन खान और दुर्घटना में मृतक शाहिद के स्वजन से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने अपनी ओर से मृतक के स्वजन को 25 हजार रुपये और घायल मोहसिन को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही आश्वासन दिया कि उन्हें नगर निगम से हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान उपनेता सत्ता पक्ष योगेंद्र यादव, मंगल भैया और मेयर इन काउंसिल के सदस्य शकील मंसूरी उपस्थित रहे।
जांच में कंपनी की कई गलतियां सामने आई हैं। चैंबर के लिए गड्ढा खोदने के बाद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं करने के तथ्य मिले हैं, जिसके आधार पर मैंने पीएचई के इंजीनियरों को कंपनी व सुपरवाइजर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
–हर्ष सिंह, आयुक्त नगर निगम।


