सोने-चांदीपर 95 प्रतिशत घटी इंपोर्ट ड्यूटी, बाजार में निवेशकों ने तीन दिन में बढ़ा दिए दाम

लोकमतसत्याग्रह/सोने-चांदी के दाम कम होते ही बाजार में उछाल आ गया। इस वक्त गहने से अधिक ठोस सोना (बिस्कुट) की मांग बढ़ी है तो वहीं चांदी की ग्राहकी बढ़ गई। इस वक्त आम आदमी ज्वेलरी खरीदने का मन बना रहा है जबकि निवेशक ताबड़तोड़ खरीद कर रहे हैं। इसके चलते पिछले चार दिन में ही सोने के दाम में करीब 800 रुपये का उछाल आ गया हैं।

निवेशक सबसे अधिक 50 और 100 ग्राम के बिस्किट खरीद रहे हैं। माना जा रहा है कि दीपावली से पहले सोने के दाम में तीन से चार हजार की कमी मुनाफा दिलाएगी, क्योंकि दीपावली और उसके बाद आने वाली सहालग में सोने के दाम करीब पांच हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ सकते हैं।

इसको लेकर लोग जमकर सोने की खरीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार द्वारा बजट जारी किया गया है। इसमें सोने पर 9 फीसद इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है। इससे सोने के दाम में कमी आ गई।

इंपोर्ट ड्यूटी कम होने से घटे दाम

  • सोना चांदी कारोबारी अखिलेश गोयल का कहना है कि सोने-चांदी पर 10 फीसद इंपोर्ट और पांच फीसद अलग कर लगते थे। कुल 15 फीसद कर सोने की खरीद पर ग्राहक को देना पड़ता था। इस पर सरकार ने 9 फीसद कर घटा दिया। इससे 18, 22 और 24 कैरेट सोने के दाम कम हुए।

चांदी के दाम

  • चांदी के दाम चांदी का दाम इस वक्त 84 हजार 600 रुपये प्रति किलो पर चल रहा है। लोगों ने बजट के बाद चांदी के निवेश शुरू किया। असल में बजट से पहले चांदी के दाम प्रति किलो 92 हजार 300 पर था। बजट में इंपोर्ट ड्यूटी कम होते ही चांदी के दाम गिरकर 81 हजार 200 पर आ गया।
  • इसके बाद लोगों ने चांदी के निवेश करना शुरू कर दिया। इससे चांदी के दाम में उछाल आया और वापस चांदी तीन हजार रुपये ऊपर जा पहुंची। माना जा रहा है कि दीपावली तक चांदी के दाम 90 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंचेंगे।

सहालग से पहले शुरू हुई खरीद

  • दुकानदारों का कहना है कि सहलग आने में अभी करीब चार माह का वक्त है। लेकिन इस वक्त सोने चांदी के दाम कम होने से जिन घरों में इस वर्ष शादी विवाह है उन घरों में गहनों की खरीद करना शुरू कर दिया है। लोग अभी से ही गहने बुक करवा रहे हैं।
  • इसके साथ ही जंजीर, अंगूठी व छोटे हार की बिक्री भी बढ़ गई है। लोग इस समय को सुनहरा मौका मानकर सोने चांदी के आभूषण खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं।

Leave a comment