लोकमतसत्याग्रह/.महादेव सट्टा ऐप के जरिये क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे सात इंटरस्टेट सट्टेबाजों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। सट्टेबाज महादेव सट्टा एप की ही रेडी बुक नाम की लाइन के जरिये सट्टा लगवा रहे थे। इनके पास से सैंकड़ों क्लाइंट आईडी मिली हैं।
इन सट्टेबाजों को पहली बार जेल भेजा गया है, क्योंकि इन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के तहत संगठित अपराध की एफआईआर दर्ज की गई। पहले तो गेंबलिंग एक्ट की एफआईआर होती थी तो थाने से ही छूट जाते थे, लेकिन अब ऐसे सट्टेबाजों पर नए कानून का शिकंजा कसा जाने लगा है।
इन सट्टेबाजों पर एफआईआर के साथ ही शहर में संगठित अपराध की पहली एफआईआर भी दर्ज हो गई। अब तक संगठित तरीके से अपराध करने वाली किसी गैंग पर एफआईआर नहीं हुई थी। सिटी सेंटर के महलगांव स्थित नगर निगम की मल्टी में स्थित फ्लैट के अंदर क्रिकेट पर सट्टा लगाए जाने की खबर मिली थी। क्राइम ब्रांच के एएसपी सियाज केएम ने क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय पवार और उनकी टीम को घेराबंदी में लगाया। फ्लैट नंबर 405 में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा


