लोकमतसत्याग्रह/प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से संवाद के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग के विधायकों ने अटल ज्योति योजना को जनता से छलावा बताया। विधायकों ने शिकायत की कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति तो छोड़िए ग्रामीणों को चार घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। संवाद के दौरान कांग्रेस विधायकों से ज्यादा भाजपा विधायकों ने इस योजना पर सवाल उठाए।
गांव में 4 दिन नहीं आती बिजली
विधायकों ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि इस तरह कैसे काम चलेगा? कई गांव में बिजली चार-चार दिन नहीं आती। ट्रांसफार्मर लगाने के एक दिन बाद ही फूंक जाते हैं। इसकी जांच कराई जाना चाहिए। इस दौरान डबरा विधायक सुरेश राजे ने कहा कि अटल ज्योति योजना की हालत काफी खराब है। बैठक में दतिया, भिंड, ग्वालियर, डबरा, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर के विधायक शामिल हुए। इस दौरान कहा गया कि लोग ट्रिपिंग और ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतों से परेशान हैं। ऐसा कब तक चलेगा?
ट्रांसफार्मर की क्षमता में बढ़ोतरी करें
इस पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि खराब और जले ट्रांसफार्मर यदि पात्रता की श्रेणी में आते हैं तो उनको तत्काल बदला जाएगा। ओवर लोडेड व हर बार जलने वाले ट्रांसफार्मर के लिए तकनीकी परीक्षण कराकर और स्वीकृत लोड चेककर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने के निर्देश अफसरों को दिए।
बैठक में वन व पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत भी उपस्थित थे। मंत्री ने विधायकों को जानकारी दी कि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए उपभोक्ता 1912 डायल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से कहा- ट्रिपिंग कम से कम हो ऊर्जा मंत्री तोमर ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को चेताया कि मेंटेनेंस प्रभावी तरह से की जाए, ताकि ट्रिपिंग कम से कम हो और फाल्ट की गुंजाइश न रहे। उन्होंने शहर में निर्माणाधीन 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र की समीक्षा की और कहा कि इस उपकेन्द्र का काम जल्द ही पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने उद्योगों को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये कहा। यह बात ऊर्जा मंत्री ने ट्रिपल आइटीएम के सभागार आयोजित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विद्युत अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने जनता से संवाद बनाए रखने के लिये ग्रामीण क्षेत्र में चौपाल लगाने और शहरी क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।


