लोकमतसत्याग्रह/ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सोमवार को डेयरी और मिठाई के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दूध, पनीर, बूंदी के लड्डू सहित अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट का संदेह होने पर 12 सैंपल लिए। इनको जांच के लिए राज्य स्तरीय लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद संबंधित प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान दल के सदस्य यदुवंशी डेयरी गिरवाई पर निरीक्षण करने पहुंचे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह ने डेयरी मालिक से दूध, पनीर, घी के नमूने लिये। जय गुरुदेव सिंकन्दर कम्पू पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश सिंह निम ने दूध एवं दही के नमूने लिये। श्रीजी मिष्ठान भंडार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश शिरोमणि पहुंचे, उन्होंने मिठाई विक्रेता से मगद लड्डू, बालूशाही, सोनपपड़ी, घी, बेसन के नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश शर्मा अयोध्यावासी मिष्ठान भंडार मुरार का निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने यहां से मलाई बर्फी और बूंदी के लड्डू के नमूने लिये।
47 सैंपल की जांच में दो को निकला डेंगू
जिला अस्पताल मुरार में हुई 47 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच में दो मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट के बाद अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है। पाजिटिव मरीज में एक पांच वर्षीय बच्चा और 18 वर्षीय किशोर शामिल है। जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनोद कुमार दोनेरिया ने मलेरिया टीम को पीड़ितों के घर व आसपास लार्वा सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मलेरिया की रोकथाम को लेकर घाटीगांव में मलेरिया निरोधक टेक्निकल ट्रेनिंग आयोजित की गई। इसमें मलेरिया अधिकारी डा. दोनेरिया ने मलेरियां निरीक्षकों को डेंगू व मलेरिया से बचाव की जानकारी दी।


