लोकमतसत्याग्रह/जानकारी के अनुसार 18 साल की युवती 6 महीने पहले शिवपुरी में रहने वाले अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। 14 अगस्त को पुलिस ने युवती को उदयपुर से बरामद किया और 15 अगस्त को परिजनों को सौंप दिया। पिता ने बेटी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ ही शादी करने की बात पर अड़ी रही। इससे गुस्साए पिता ने उसकी गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
वारदात के बाद आरोपी पिता शुक्रवार देर रात गिरवाई थाना पहुंचा और पुलिस से कहा- मैंने अपनी बेटी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लो’। यह सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। पुलिस घर पहुंची तो युवती का शव आंगन में पड़ा था और उसके गले में गमछा भी बंधा था। पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाया, आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि युवती की शिवपुरी के रहने वाले एक युवक से दोस्ती थी, जो परिवार को पसंद नहीं थी। इसे लेकर पिता ने बेटी को कई बार समझाया था। 6 महीने पहले वह घर से भाग गई, जिसके बाद पिता ने गिरवाई थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, 14 अगस्त को उसे उदयपुर से बरामद किया गया था। अगले दिन उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
शुक्रवार शाम को पिता घर लौटा तो उसने बेटी से कहा कि उसका प्रेमी समाज का होता तो वे दोनों की शादी कर देते, लेकिन वह अलग जाति का है। उन्होंने बेटी से कहा कि उसकी शादी समाज के किसी लड़के से करने जा रहे हैं। इस बात को लेकर पिता और बेटी में विवाद हो गया। गुस्साए पिता ने बेटी को थप्पड़ मार दिए, लेकिन वह फिर भी प्रेमी के साथ ही शादी करने की बात अड़ी रही। बेटी ने पिता से कहा कि वह फिर से घर से भाग जाएगी। इसके बाद पिता ने गमछे से उसका गला घोंट दिया। मृतका की मां ने अपने दोनों बेटों को यह सूचना दी तो उन्होंने घर आने से मना कर दिया।
एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान ने बताया कि एक शख्स अपनी बेटी की हत्या करने के बाद खुद थाना पहुंचा था। उसने बेटी की हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


