लोकमतसत्याग्रह/जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के साथ-साथ ग्वालियर में आयोजित होने जा रही रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव की तैयारियों पर भी चर्चा की। साथ ही निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव के सफल आयोजन के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं बनाएं, जिससे देश-विदेश से आ रहे औद्योगिक प्रतिनिधियों को महसूस हो कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल वातावरण है।
सिलावट ने कहा कि रसफल आयोजन के लिए शासन स्तर से यदि कोई अपेक्षाएं हों तो उन्हें ध्यान में लाएं, शासन स्तर से इनकी पूर्ति कराई जाएगी। प्रभारी मंत्री ने ग्वालियरवासियों से कहा है कि आयोजन में सहयोग कर उत्कृष्ट मेजवान होने का परिचय दें। ज्ञात हो मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की पहल पर ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रही है। यह कान्क्लेव राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगी।
शुक्रवार को प्रभारी मंत्री द्वारा वीआइपी सर्किट हाउस मुरार में ली गई बैठक में संभाग आयुक्त मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथूर, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी संचालक प्रतुल चन्द्र सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, सड़कों की मरम्मत व स्ट्रीट लाइट, ग्रामीण नल जल योजनाएँ, स्वास्थ्य सेवाएं और कानून व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की।
औद्योगिक संभावनाओं व वैभव की ब्रांडिंग की जाए
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव को ऐसा रूप दें जिससे ग्वालियर-चंबल अंचल सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमता और व्यापारिक अवसरों से औद्योगिक प्रतिनिधिगण परिचित होकर औद्यागिक निवेश के लिए आकर्षित हों। उन्होंने कान्क्लेव आयोजन स्थल सहित ग्वालियर शहर में प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं और वैभव की व्यापक ब्राडिंग करने पर भी विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि कान्क्लेव से पहले एयरपोर्ट मार्ग सहित शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करें।


