लोकमतसत्याग्रह/भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच आगामी छह अक्टूबर को प्रस्तावित है। इसके साथ ही शहर में नगर निगम और स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने अपने हिस्से के कार्यों को तेज कर दिया है। नगर निगम द्वारा जहां ट्रांसपोर्ट नगर को चमकाने पर फोकस किया जा रहा है, तो वहीं स्मार्ट सिटी द्वारा स्टेडियम तक की सड़क को रोशन किया जाएगा।
इसके लिए फिलहाल टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्यादेश जारी कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर में 15 किमी की सड़कों को रोशन किया जाना है। ये वो सड़कें हैं जहां स्ट्रीट लाइट के पोल भी नहीं लगे हैं। फिलहाल कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि मैच के मद्देनजर शंकरपुर स्टेडियम रोड पर काम शुरू किया जाए। कंपनी द्वारा रक्षाबंधन के बाद यहां बिजली के खंबे और स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने शहर के बाहरी इलाकों का चयन स्ट्रीट लाइटों के लिए किया है। इसमें मुख्यत: चार सड़कों को शामिल किया गया है। जलालपुर से लेकर सागरताल चौराहा तक दो किमी, मोतीझील से शंकरपुर स्टेडियम तक चार किमी, शताब्दीपुरम से भदरौली तक दो किमी और डीडी नगर गेट से पुरानी रेलवे लाइन तक दो किमी, कलेक्ट्रेट के पीछे डोंगरपुर तक के इलाके में ये लाइटें लगाने की योजना है।
इन पांच मार्गों पर बिजली के 700 से अधिक खंबे लगाए जाएंगे। ये खंबे सड़कों के किनारे और डिवाइडर पर लगेंगे। खंबों पर ही स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इस दौरान कंपनी को ही बिजली के तारों से लेकर ट्रांसफार्मर तक की व्यवस्था करनी होगी। इस कार्य के टेंडर पिछले दिनों खोले गए हैं और इसका ठेका शिनफील्ड इंजीनियरिंग कंपनी को सौंपा गया है।
अंधेरे में डूबी रहती हैं ये सड़कें
स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा इन सड़कों का चयन इसलिए किया गया है, क्योंकि इन सड़कों पर अभी रोशनी की कोई भी व्यवस्था नहीं है। ये वे सड़कें हैं जो विस्तारीकरण के अंतर्गत शहर में शामिल हो गईं, लेकिन इन पर बिजली के खंबे तक मौजूद नहीं हैं। चूंकि अब ये शहरी क्षेत्र हो चुका है और यहां आबादी भी बस गई है।
ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए अब इन सड़कों पर नए सिरे से बिजली के खंबे लगाकर स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। कंपनी को सख्त हिदायत दी गई है कि इन लाइटों की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, ताकि शहर जैसे हालात इन इलाकों में ना बनें।
एचपीएल से भी लगवाई जाएंगी लाइटें
वर्तमान में शहरी क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों को सुधारने में तेजी लाई गई है। रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव को देखते हुए एचपीएल कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह खराब लाइटों की मरम्मत के साथ ही कुछ इलाकों में नई लाइटें लगवा दे, ताकि शहर रोशन नजर आए। पिछले दिनों स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने भी रात के समय एयरपोर्ट रोड से लेकर ऊषा किरण पैलेस तक स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का जायजा लिया था। कंपनी को साफ निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में मुख्य मार्गों की लाइटें बंद नहीं होनी चाहिए।
कार्यादेश जारी कर दिया है
शहर में 15 किमी लंबी सड़कों को रोशन करने के लिए नई कंपनी को कार्यादेश जारी कर दिया है। अभी मोतीझील से शंकरपुर स्टेडियम तक रोड पर पोल और लाइटें लगवाने का काम कराया जाएगा। शहर की मुख्य मार्गों की सड़कों को भी रोशन करने के लिए एचपीएल कंपनी को निर्देश दिए गए हैं।
नीतू माथुर, सीईओ स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन


