महिला चुकाती रही लोन की किश्त, फायनेंस कंपनी का कर्मचारी ही हड़प गया

लोकमतसत्याग्रह/फायनेंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने एक महिला के साथ 1.14 लाख रुपये की ठगी कर ली। महिला ने कंपनी से लोन लिया था। एक साथ लोन की बकाया राशि जमा करने जब महिला पहुंची तो कर्मचारी ने उससे अलग-अलग बार में रुये जमा करने की बात कही। महिला ने उसे ही रुपये दे दिए। कर्मचारी ने रुपये जमा करने की जगह खुद हड़प लिए। अब इस मामले में महिला ने पुलिस से शिकायत की है।

महाराजपुरा स्थित आदित्यपुरम की रहने वाली अंजू राणा पुत्री अमर सिंह राणा को कुछ समय पहले रुपये की जरूरत थी। महिला ने फायनेंस कंपनी से लोन लिया। उसने कुछ किश्तें तो जमा की, इसके बाद इकठ्ठे पैसे मिले तो वह कंपनी के कार्यालय पहुंची। यहां उसे राकेश शर्मा निवासी त्यागी नगर मिला। उसने खुद को कर्मचारी बताया। जब महिला ने उससे लोन खत्म करने के बारे में पूछा तो वह बोला कि इकठ्ठे रुपये जमा करने होंगे।

Leave a comment