डीपीएस ने दो हफ्ते और बढ़ाई आनलाइन क्लास

लोकमतसत्याग्रह/रायरू स्थित देहली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में लगी 33 बसों को परिवहन विभाग द्वारा जब्त करने के बाद बच्चों की आनलाइन मोड पर कक्षाएं चल रही हैं। गत दिवस अभिभावकों के पास स्कूल से एक और मैसेज पहुंचा, जिसमें उन्होंने दो हफ्ते और आनलाइन क्लास बढ़ाने की बात कही है। इस पर अभिभावकों में रोष है, उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन जल्द से जल्द बसों का इंतजाम करे। उनकी कंडम बसें पहले से ही चल रही थीं। उन्हें इस पर पहले से ध्यान देना चाहिए था। इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।

वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हम एक हफ्ते में बच्चों की पढ़ाई आफलाइन मोड में शुरू कर देंगे। इस महीने का हम अभिभावकों से ट्यूशन फीस और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज नहीं लेंगे। इस मामले में शिक्षा विभाग मौन है।

वाट्सएप ग्रुप पर 20 अगस्त को पहुंचा दूसरा मैसेज

परिवहन विभाग द्वारा बसों को कब्जे में लेने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पहला मैसेज अभिभावकों के पास 11 अगस्त को कक्षाएं आनलाइन होने का भेजा गया था, जो 20 अगस्त तक के लिए थे। इसके बाद दूसरा मैसेज 20 अगस्त को भेजा गया, जिसमें दो सप्ताह तक आनलाइन क्लास चलने की बात कही गई है।

अभी बच्चों की आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। हमारी दूसरे ट्रांसपोर्टर से बात चल रही है। एक हफ्ते में हम आफलाइन कक्षाएं शुरू कर देंगे।

गायत्री श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, डीपीएस रायरू

अभी बच्चों की आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। स्कूल की तरफ से दो हफ्ते और आनलाइन क्लास चलाने का मैसेज आया है। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।

सोनिया सिंह, अभिभावक

मेरे दो बच्चे डीपीएस में पढ़ते हैं। आनलाइन क्लास से पढ़ाई का वह माहौल नहीं बन पाता। स्कूल प्रबंधन को पहले ही कंडम बसों के बारे में सोचना चाहिए था।

धीरज सिंह, अभिभावक

मेरा बच्चा आनलाइन क्लास ले रहा है, लेकिन वह एकाग्रचित होकर नहीं पढ़ता। अधिकतर समय उसका खेल में निकल जाता है। आनलाइन क्लास से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।

प्रियंका पाठक, अभिभावक

Leave a comment