लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर। रीजनल इण्डस्ट्री कान्क्लेव के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय सज-धजकर तैयार हो रहा है। तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम जारी है, ताकि इस कान्क्लेव के जरिए ग्वालियर-चंबल अंचल में औद्योगिक विकास में नए आयाम जुड़ सकें। कान्क्लेव में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव फुटवियर स्टार्टअप को लेकर दो राउंड टेबल कांफ्रेंस करेंगे।
इतना ही नहीं मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलमेंट कार्पोरेशन कान्क्लेव का प्रचार-प्रसार करने के साथ शहर में स्मार्ट सिटी के बोर्डों का उपयोग कर ग्वालियर की ऐतिहासिक व पुरातत्व महत्व की इमारतों व स्थलों का प्रसारण कर उद्योगपतियों को ग्वालियर के प्रति आकर्षित करने का काम भी कर रहा है।
रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के लिए अब तक सात देशों के ट्रेड कमिश्नर, अडानी समूह से करन अडानी और एक्सेंचर कंपनियों के सीईओ सहित बड़े उद्योगपति व निवेशकों के आने की सहमति मिल चुकी है। नीदरलैंड, जाम्बिया, कनाडा, कोस्टारिका, ताइवान, टोंगो व घाना के ट्रेड कमिश्नर की सहमति मिली है।
कृषि विश्वविद्यालय में प्रदर्शनी सेक्टर में विभिन्न उत्पादों के 42 सेक्टर लगेंगे। साथ ही निवेश को लेकर वन-टू-वन मीट भी होगी। इसके अलावा राज्य शासन के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी मध्यप्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं और सुविधाओं पर प्रजेंटेशन देंगे। रविवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय से पास वितरण किए गए, लेकिन सोमवार से पास वितरण को गति दी जाएगी। 700 पास वितरित किए जाएंगे।
परोसे जाएंगे खास व्यंजन, तीन डोम किए तैयार
28 अगस्त राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस कान्क्लेव में आने वाले गेस्ट के लिए खास व्यंजन पराेसे जाएंगे। यह व्यंजन पूरी तरह से हाइजेनिक होंगे। तीन डोम में गेस्ट इन व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। स्वीट्स में खीर के साथ मूंग दाल हलवा सहित अन्य व्यंजन शामिल हैं। कार्यक्रम स्थल पर दिल्ली से मंगाया गया जर्मन तकनीक का वाटर प्रूफ डोम लगाए गए हैं। प्रत्येक डोम को मौसम के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। यह डोम पूरी तरह से एयरकंडीश्नर हैं।
रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव से ग्वालियर में बनेगा
औद्योगिक माहौल जिस तरह से ग्वालियर में 2020 के बाद विकास के नए आयाम एयरपोर्ट, एलीवेटेड रोड, वेस्टर्न बाइपास और ग्वालियर आगरा सिक्स लेन हाइवे खुले हैं। उससे स्थापित बड़े उद्योगों ने अपने प्लांट में वृद्धि व नए प्लांट लगाने की शुरुआत कर दी हैं, जिसमें प्रमुख रूप से सुप्रीम इंडस्ट्री, सूर्या रोशनी, जेके टायर, कैडबरी आदि शामिल हैं। सीतापुर में एक बड़ी औद्योगिक इकाई सात्विक एग्रो, जो अभी लगभग 1400 लोगों को रोजगार दे रही है, प्रारंभ हुई है। सबसे सुखद बात हैं कि मुख्यमंत्री रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव प्रत्येक जिले में कर रहे हैं। इसी के तहत ग्वालियर को भी मौका मिला है।
–डा. प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष, मप्र चैंबर आफ कामर्स।
ग्वालियर और चंबल संभाग का समग्र विकास भी सुनिश्चित करेगी कान्क्लेव
ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विभिन्न देशों से औद्योगिक प्रतिनिधि भाग लेंगे और मध्यप्रदेश के बाहर से भी देश के जाने–माने औद्योगिक समूहों का ग्वालियर आना निश्चित है। इन प्रमुख समूहों द्वारा ग्वालियर में स्थापित किए जाने वाले बड़े उद्योग न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे, बल्कि ग्वालियर और चंबल संभाग का समग्र विकास भी सुनिश्चित करेंगे। आज का युवा जो रोजगार की तलाश में ग्वालियर से बाहर अपने भविष्य को देखता है, उसे ग्वालियर में ही उद्योग स्थापित करने के अवसर मिलेंगे।
–दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष, कैट ग्वालियर।


