सात रास्तों पर कल रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, भारी वाहन प्रतिबंधित

लोकमतसत्याग्रह/शहर के राजमाता विजयाराजे कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार को रीजनल कान्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश और विदेश की कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मेहमानों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।सोमवार को एसपी धर्मवीर सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसमें ट्रैफिक प्लान को लेकर भी चर्चा हुई। सबसे ज्यादा लोड एयरपोर्ट रोड से गोला का मंदिर, महाराजा गेट, सूर्य नमस्कार तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, सात नंबर चौराहा, सर्किट हाउस रोड पर रहेगा। जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। सुबह से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसके चलते जगह-जगह वाहन फंसेंगे। अगर आप भी इन रास्तों से गुजरने वाले हैं तो वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

पार्किंग स्थल से आयोजन स्थल तक ले जाने बसों का इंतजाम

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि तीन पार्किंग चिन्हित की गई हैं। इसमें पार्किंग स्थल तक पहुंचने के बाद यहां से मेहमानों को आयोजन स्थल तक ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है।

इस तरह किया गया है रूट डायवर्ट

  • भिंड, मालनपुर से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़पुल से डायवर्ट होकर बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल से शहर में आएंगे।
  • मुरार, थाटीपुर से आने वाले वाहन सात नंबर चौराहा, आर्मी एरिया, बड़ागांव चौराहा, बड़ागांव पुल, बेहटा चौकी, लक्ष्मणगढ़ पुल से होते हुए भिंड और मालनपुर की तरफ जा सकेंगे।
  • हजीरा, गोला का मंदिर से मालनपुर, भिंड की तरफ जाने वाले वाहनों को अटल द्वार, निरावली बायपास, लक्ष्मणगढ़ पुल होते हुए जाना होगा।
  • लश्कर की ओर से मालनपुर, भिंड की तरफ जाने के लिए वाहन चालकों को तानसेन नगर, एलएनआइपीइ के सामने से हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका, मल्लगढ़ा होतूे हुए जाना होगा।
  • निरावली से गोला का मंदिर होते हुए दतिया की ओर जाने वाले वाहन चाकों को निरावली बायपास से जाना होगा। इसी तरह इस रूट पर आने के लिए बायपास का इस्तेमाल करना होगा।
  • मुरार से आने वाले वाहन ब्रिगेडियर तिराहा, गोला का मंदिर, महाराजा गेट, सूर्यनमस्कार होते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फूलबाग, लश्कर, महाराज बाड़ा की ओर जाने के लिए थाटीपुर से गोविंदपुरी, आकाशवाणी तिराहा होते हुए जाएंगे।
  • आकाशवाणी चौराहा से सूर्यनमस्कार तिराहा, महाराजा गेट तक का
  • मार्ग आमजन के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a comment