सड़क हादसे रोकने के लिए गायों को पहनाई गई रेडियम पट्टी, मध्यप्रदेश में अनूठा प्रयोग

लोकमतसत्याग्रह/देश के विभिन्न शहरों की तरह मध्य प्रदेस में भी सड़कों पर गायों की मौजूदगी आम बात है। रात के समय अंधेरे में अक्सर लोग सड़क पर बैठी गायों से टकरा जाते हैं। ऐसे कई हादसों में लोगों को जान भी गंवाना पड़ी है।

अंधेरे में दिख जाती है चमकती पट्टी

  • ट्रैफिक टीआइ राघवेंद्र भार्गव ने बताया कि हाइवे पर सड़क पर बैठने व घुमने वाली गायों के गले में रिफलेक्टर पट्टी (रेडियम बेल्ट) बांधी जा रही है।
  • गायों व आमजन की सुरक्षा के लिए ऐसा प्रयास किया है। मवेशियों को दुर्घटना से बचाने रेडियम बेल्ट पहनाया जा रहा है। ये रेडियम बेल्ट सिग्नल का काम करते हैं।
  • रात के समय वाहनों की लाइट से रेडियम बेल्ट चमकता है, जिससे इन पशुओं से टक्कर के कारण होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी।
  • मेहगांव थाना अंतर्गत भिंड-ग्वालियर हाईवे स्थित टाटा कंपनी के वर्कशाप के पास एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे चालक घायल हो गया है। पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र पुत्र रमेश खटीक निवासी फढ़का पुरा थाना बानमौर जिला मुरैना ने बताया कि हाइवे पर ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 0986 ने उनके ट्रक को टक्कर मार दी।
  • सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौतभिंड के गोरमी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, पुष्पा पत्नी गजराज सिंह गुर्जर निवासी फूलपुरा थाना महाराजपुरा सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी। स्वजन इलाज के लिए जेएएच अस्पताल ले गए थे। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

Leave a comment