पुलिस भर्ती: आरक्षक भर्ती के लिए एसएएफ मैदान पर दौड़ेंगे अभ्यर्थी

लोकमतसत्याग्रह/मप्र पुलिस में आरक्षक भर्ती के लिए शारीरिक प्रवीणता परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। जिसमें प्रदेशभर के करीब पांच हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। हर दिन औसतन 100 से 200 अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक भर्ती परीक्षा के लिए एसएएफ मैदान पर आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। अब मैदान को शारीरिक परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है।

लंबे समय बाद मप्र पुलिस में आरक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा शुरू होने जा रही है। ग्वालियर के एसएएफ मैदान पर परीक्षा होगी। ग्वालियर और चंबल के आठ जिलों के लिए यहां करीब पांच हजार अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

हर दिन सबसे पहले 800 मीटर की दौड़, फिर गोला फेंक और लंबी कूद होगी। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही फाइनल सूची जारी होगी। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में काफी समय लगता है, इसलिए 11 नवंबर तक का शेड्यूल जारी किया गया है।

इस शेड्यूल के हिसाब से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अब परीक्षा के लिए रनिंग ट्रैक, मार्किंग, लंबी कूद और गोला फेंक सहित अन्य व्यवस्थाएं यहां की जा रही हैं। क्योंकि परीक्षा प्रारंभ होने में 19 दिन ही बचे हैं। भर्ती स्थल पर आम लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है। यहां सुबह सेना और अन्य सुरक्षा बलों की भर्ती की तैयारी कर रहे युवक प्रैक्टिस करते हैं। इन्हें अब दूसरे मैदानों का रुख करना पड़ रहा है।

मप्र पुलिस में आरक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। एसएएफ मैदान में 23 सितंबर से 11 नवंबर तक परीक्षा होगी, जिसमें अंचल के करीब पांच हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।

अरविंद सक्सैना आइजी, ग्वालियर रेंज

Leave a comment