लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर एक ऐतिहासिक शहर है यहां के पर्यटन स्थल जो देश और दुनिया में ख्याति प्राप्त है उनका अपना एक इतिहास है, मेरी प्राथमिकता है उन पर्यटन स्थलों को, स्वच्छ रखूं, और उनको भव्यता दूँ, जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक ग्वालियर आयें, ये बात रेडियो चस्का के सबसे पॉपुलर टॉक शो चस्का मेहमान मे ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर ने ऑन एयर कही.
नगर निगम कमिश्नर ग्वालियर अमन वैष्णव ने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि हम चाहते है कि ग्वालियर स्वच्छ,सुन्दर और भव्य शहर के रूप मे विकसित हो, जो पर्यटक आगरा और झाँसी आते है वो ग्वालियर की तरफ भी रुकें, हम स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर कई कार्य योजनाएं बना रहे हैं जिससे आने वाले समय में ग्वालियर मे बदलाव देखने को मिलेगा.
आयुक्त नगर निगम अमन वैष्णव ने रेडियो चस्का के माध्यम से अपील की, कि ग्वालियर मे स्वच्छता को लेकर एक ऐसा जन आंदोलन खड़ा किया जाये जिसमें हर व्यक्ति की भागीदारी हो और ग्वालियर स्वच्छता में नंबर वन बने. रेडियो चस्का द्वारा स्वछता ही सेवा है पखवाड़े के अंतर्गत यह कार्यक्रम रखा जिसमे अमन वैष्णव कमिश्नर नगर निगम ने वहाँ पर सफाई कर्मी कुलदीप, अनिकेत, जीतेन्द्र एवं कीर्ति का सम्मान किया, इस अवसर पर रेडियो चस्का के डायरेक्टर अशोक गोयल,यश गोयल, तरुण गोयल, कार्तिकेय गोयल उपस्थित रहे, शो आर जे दीया द्वारा किया गया.


