लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर। आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सैना शुक्रवार को पुलिस लाईन का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण पर पहुंचे आईजी ने पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर रिकॉर्ड की जांच की और अदतन व सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान आईजी ने लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिये पहुंचे आईजी को पुलिस गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इस दौरान आईजी ने अच्छे टर्न आउट के लिए पुलिस कर्मियों को इनाम देने की घोषणा की।
शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद सक्सैना पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान आईजी श्री सक्सैना ने पुलिस परिवार के बच्चों के लिये संचालित दिशा लर्निंग सेंटर तथा लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और वहां अध्ययनरत छात्रों से चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनी। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी में अध्ययन हेतु रखी गई पुस्तकों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण पर पहुंचे आईजी श्री सक्सैना ने पुलिस लाइन के रोजनामचा शाखा, रीडर शाखा एवं स्टोर का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर रिकॉर्ड की जांच की और अदतन व सत्यापन करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आईजी ने पुलिस लाइन में उपलब्ध शासकीय वाहनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उचित रखरखाव के निर्देश दिये। निरीक्षण पर पहुंचे आईजी श्री सक्सैना ने पुलिस लाइन के निरीक्षण के बादएक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया और सभी को पौधारोपण करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निरंजन शर्मा, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार उपस्थित थे।


