बारिश में भीगते हुए स्वयंसेवको ने किया संचलन अभ्यास।

लोकमत सत्याग्रह/ग्वालियर

विजयादशमी दिनांक 12-10-24 को ग्वालियर महानगर के सभी नगरों में पूर्ण गणवेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न स्थानों से पथसंचलन निकाल कर शस्त्र पूजन के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाएगा।

उसी के निमित्त पथ संचलन की तैयारियों के चलते कल दिनांक 29-09-24 को सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम पर महानगर के लगभग 500 से अधिक स्वयंसवेकों द्वारा घोष ध्वनि के साथ कदम से कदम मिलाकर, देश भक्ति गीत गाकर बारिश की बौछारों के बीच पथसंचलन का अभ्यास किया। विजयादशमी के उत्सव हेतु संघ के स्वयंसेवक नई सड़क स्थित कार्यालय से गणवेश भी लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।

विदित हो कि प्रत्येक वर्ष विजयादशमी के दिन संघ देश भर में पथ संचलन निकालकर समाज को संगठित होने का संदेश देता है। उल्लेखनीय है कि विजयादशमी के ही दिन वर्ष 1925 में डॉ हेडगेवारजी ने संघ की प्रथम बार शाखा लगाकर स्थापना करी थी, तभी से हर वर्ष संघ के स्वयंसेवक देश भर में घोष ध्वनि के साथ पथसंचलन निकालकर विजयादशमी का पर्व मनाते आ रहे है।

Leave a comment