लोकमत सत्याग्रह /चंदू मौर्य /मथुरा
पोषण पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज पर समापन दिवस पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें आंगनबाड़ी महिलाओं द्वारा शिशु सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रकार की पौष्टिक सामग्री तैयार की, जिसके बारे में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, समापन समारोह के अंतर्गत जो पूरे माह में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कार्य किए गए हैं .
पोषण से भरपूर अनाज पोषण से भरपूर व्यंजन आदि का सेवन एवं बच्चों के माता-पिता को इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना महिलाओं को बढ़ती एनीमिया बीमारी के प्रति जागरूक करना ताकि महिलाएं इसका शिकार ना हो सके इसके साथ ही साथ जो छोटे बच्चे हैं उनमें फैल रहा कुपोषण कैसे कम किया जाए इन सभी की जानकारी भी दी गई और विभिन्न विभागों द्वारा पूरे जनपद में पोषण पखवाड़े में मिलकर काम किया गया आयोजन में कुपोषण से मुक्त होने वाले व्यंजन प्रतियोगिताओं में आंगनबाड़ी कार्यकृतियों ने जो प्रथम स्थान हासिल किए हैं उन्हें पुरस्कृत भी किया गया, विकासखंड अधिकारी ने सभी मथुरा वासियों को संदेश देते हुए बताया कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि महिलाएं और बच्चे को कुपोषण का शिकार ना हो सके

