लोकमत सत्याग्रह/ हरिशंकर पराशर / कटनी
संपत्ति विवाद ने बड़े भाई को बना दिया छोटे का हत्यारा, दीवाल में सर पटक देने के कारण इलाज के दौरान हो गई थी मौत, जांच के बाद दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा, आरोपी को बस स्टैंड पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी। दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर चल रही खींचतान का विवाद इस कदर बढ़ा की बड़े भाई छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई करते हुए हत्या कर डाली। मारपीट करते हुए बड़े भाई ने छोटे भाई का सर दीवाल में बेरहमी से पटक दिया जिसके कारण गंभीर चोट आने पर उसे जबलपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई। छोटे भाई की मौत के बाद पुलिस ने प्रकरण की छानबीन करने के उपरांत हत्यारे बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रचना नगर में विगत 5 सितंबर 2024 की शाम लगभग 6 बजे चंद्रभान सिंह के दोनों बेटों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद के कारण मारपीट हुई। जिसमें बड़े बेटे मोहित सिंह ने अपने छोटे भाई 34 वर्षीय अभिलाष सिंह का सिर दीवाल में पटक दिया।
घटना में अभिलाष गंभीर रूप से घायल हुआ जिसके बाद उसके पिता ने पहले कटनी स्थित एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया और बाद में उसे जबलपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छोटे भाई अभिलाष की मौत हो जाने के बाद मार्ग डायरी की जांच करते हुए हत्या का प्रकरण स्पष्ट हुआ। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के निर्देश पर आरोपी बड़े भाई मोहित सिंह के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

