लोकमत सत्याग्रह /प्रदेश में आने वाले समय में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से मेडिकल कालेजों की स्वीकृति जारी की जा रही है। कई राज्यों में अब तक 33 से अधिक गवर्नमेंट मेडिकल कालेजों को एलओपी (लेटर आफ परमिशन) नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा जारी किए जा चुके हैं।
इसमें मध्यप्रदेश के तीन, उत्तरप्रदेश के 12, तेलंगाना के आठ, राजस्थान के पांच, महाराष्ट्र के दो, आंध्रप्रदेश के एक, असम के एक और ओडिशा के एक गवर्नमेंट मेडिकल कालेज को सेकंड राउंड काउंसलिंग शुरू होने तक एलओपी मिल चुकी है।
गुरुवार शाम को एमसीसी नीट यूजी आल इंडिया वेबसाइट पर एक नोटिस अपलोड करके 10 नए अतिरिक्त गवर्नमेंट मेडिकल कालेज को काउंसलिंग में शामिल करने की घोषणा की, जिससे 150 एमबीबीएस सीटों का इजाफा होगा। इसका सीधा फायदा ग्वालियर को मिलेगा। करियर काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि हर साल ग्वालियर से तकरीबन पांच हजार स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं।
नीट की रैंक के आधार पर मिलेगा प्रवेश
इन सभी सीटों पर इसी वर्ष नीट यूजी-2024 की रैंक के आधार पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत महाराष्ट्र में आठ नए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, उत्तरप्रदेश में एक और उत्तराखंड में एक मेडिकल कालेज शामिल होगा, जिसकी 15 प्रतिशत सीटें नीट यूजी आल इंडिया कोटा थर्ड राउंड काउंसलिंग से भरी जाएंगी। 85 प्रतिशत सीट्स उनकी स्टेट काउंसलिंग प्रोसेस द्वारा भरी जाएगी। इस प्रकार 150 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट्स आल इंडिया कैंडिडेट्स से तथा 850 एमबीबीएस सीट्स स्टेट कोटे के कैंडिडेट्स से भरी जाएंगी।
ये कालेज पहली बार हो रहे शामिल
थर्ड राउंड काउंसलिंग में जो नए मेडिकल कालेज पहली बार शामिल हो रहे हैं, उनमें गवर्नमेंट मेडिकल कालेज बुलढाणा महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अम्बरनाथ महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हिंगोली महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज भंडारा महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अमरावती महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज वाशिम महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज गडचिरोली महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज जालना महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हरिद्वार उत्तराखंड, आटोनोमस स्टेट मेडिकल कालेज सोनभद्र शामिल हैं। इस प्रकार 43 नए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज मे कैंडिडेट्स पहली बार इस अकादमिक सत्र 2024 -25 में प्रवेशित होंगे।
एक नजर में
- नया रजिस्ट्रेशन- तीन से आठ अक्टूबर 2024 – (सिर्फ पहली बार इस आल इंडिया काउंसलिंग में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स के लिए)
- च्वाइस फिलिंग- पांच से आठ अक्टूबर
- च्वाइस लाकिंग- आठ अक्टूबर को रात 11 :55 तक
- सीट एलाटमेंट रिजल्ट – 11 अक्टूबर
- कालेज रिपोर्टिंग- 12 से 18 अक्टूबर तक


