लोकमत सत्याग्रह/ हरिशंकर पराशर / कटनी
कटनी।विगत दिवस राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर वन मंडल अधिकारी श्री गौरव शर्मा के निर्देशन में वन क्षेत्र अधिकारी नबी अहमद खान, डिप्टी रेंजर विनोद कुमार प्यासी, वनरक्षक सुमित सिंह, सुधीर, अनुज पांडे, एवं देवेंद्र कुमार की उपस्थिति में सेल वन में उनके स्टाफ की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम की थीम पर वृक्ष लगाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक अच्छी पहल के साथ वन विभाग कटनी में स्थित जंगल का भ्रमण भी किया ,जिसमें पहली बार यह जानने का अवसर मिला कि आज से 10000 वर्ष पहले के भित्ति चित्र भी मौजूद है जिस समय लोग जंगलों में रहकर जंगली जानवरों के शिकार कर अपना जीवन यापन करते थे ऐसी 10 चट्टानें हैं जहां अलग-अलग प्रकार के भित्ति चित्र है जैसे जानवर धनुष डोली एवं हाथ के पंजों के निशान अंकित है जिन्हें प्रत्यक्ष देखा जा सकता है वन विभाग ने तार बाउंड्री कर उसे सुरक्षित रखा हुआ है जो की कटनी जिले की पुरातात्विक अनमोल एवम् ऐतिहासिक धरोहर है कटनी जिले के जिला अध्यक्ष श्यामलाल सूर्यवंशी एवं राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति रही l
शैल वन भ्रमण दौरान श्री अहमद के द्वारा चट्टान को दिखाते हुए,बताया गया कि,ये चट्टान है जहां पर चढ़कर सारे कटनी शहर का नजारा देखा जा सकता है वन विभाग द्वारा प्राकृतिक धरोहर को संजोकर रखा हुआ है जिसमें वन विभाग के अधिकारियों की सराहनीय भूमिका है

