शहर में डेंगू से बचाव के लिए दवाओं का किया जा रहा है छिड़काव

लोकमत सत्याग्रह /ग्वालियर। शहर में डेंगू एवं मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर लार्वा व मच्छरों के खात्मे के लिए संसाधन भी बढ़ाए गए हैं। शहर के विभिन्न वार्डों में फॉगिंग मशीनों के साथ-साथ अब स्प्रे पम्प के जरिए भी टेमिफॉस सहित अन्य दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को शहर के वार्ड क्रमांक 60 तथा वार्ड क्रमांक 20 में स्प्रे पंप द्वारा टेमोफास दवा का छिड़काव कराया गया। इसके अलावा शहर के अन्य सभी वार्डों में नियमित टीमों द्वारा लार्वा सर्वे तथा जमा पानी में दवा डालने की कार्रवाई भी जारी रही। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जन जागरूकता के लिए ई-रिक्शा मोबाइल रथ के माध्यम से डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। डेंगू से अधिक प्रभावित क्षेत्र डीडी नगर, शताब्दीपुरम, पिंटो पार्क, मुरार व गोले का मंदिर आदि क्षेत्रों में गुरुवार को माइक के जरिए प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही पेम्प्लेट भी वितरित किए गए। 

Leave a comment