लोकमत सत्याग्रह /ग्वालियर। कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार द्वारा ग्वालियर पूर्व विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर 10 और नवीन तोरण द्वारों का निर्माण मौलिक निधि द्वारा कराया जायेगा।
विधायक डाॅ. सिकरवार द्वारा जिला योजना अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी मौलिक निधि वर्ष 2024-25 से 10 तोरण द्वार बनाये जाने हेतु स्वीकृति दी है। यह तोरण द्वार क्रमशः भिण्ड रोड पर महाराणा प्रताप द्वार, आकाशवाणी के पास झलकारी बाई द्वार, कटोराताल रोड पर महाराजा कै. माधवराव सिंधिया द्वार, मेडिकल चौराहा पर माॅ अहिल्या बाई द्वार, झांसी रोड चौराहा पर माॅ कर्मा देवी द्वार, गुब्बारा फाटक पर मैथली शरण गुप्त द्वार, कल्पना टाॅकीज के पास मुरार पर महार्षि वाल्मीक द्वार, 6 नं. चौराहा मुरार पर सेन महाराज द्वार, नीडम रोड पर महाराजा खेत सिंह खंगर द्वार एवं हाॅस्पीटल रोड पर श्री सिद्ध गुरू काशी बाबा द्वार बनाये जायेगें।


