लोकमत सत्याग्रह /भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच का हिंदू संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। पिछले करीब दस दिनों से मैच रद् करने की मांग को लेकर अलग-अलग जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। हिंदू महासभा ने लश्कर बंद का आह्वान किया था, लेकिन बंद बेअसर रहा। पूरे दिन बाजार खुला रहा। उधर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो जगह प्रदर्शन किया।
सूर्य नमस्कार चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ता जमा हुए। बजरंगियों ने पुलिस की मौजूदगी में काले कपड़े लहराते हुए बांग्लादेश की किक्रेट टीम का पुतला जलाया। गोला का मंदिर चौराहे पर काले झंडे दिखाने की तैयारी थी, इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने इससे पहले लगातार सभी हिंदू संगठन के पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा की थी।
विरोध प्रदर्शन टालने को लेकर बात की, लेकिन बातचीत बेअसर रही। हिंदू संगठनों का विरोध लगातार जारी है। पहले होटल रेडिसन पर हिंदू संगठनों के पहुंचने की खबर थी, इसके चलते यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई। यहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम ठहरी हुई है। टीम जिस रूट से स्टेडियम पहुंची, वहां भी अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई। गोला का मंदिर चौराहे पर टीम के निकलने से पहले ही यहां फोर्स तैनात थी। बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां विरोध करने की तैयारी में थे, इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
हिमस ने दुकान बंद करने की लोगों से की अपील
- बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू महासभा ने रविवार को दोपहर एक बजे तक लश्कर बंद का आहवान किया था। नगर में धारा 163 प्रभावी होने के कारण हिमस कार्यकर्ता बंद कराने के लिए दो-दो की संख्या में निकले।महिला कार्यकर्ताओं ने भी बंद कराने के लिए मोर्चा संभालते हुए दुकानदारों से हाथ जोड़कर अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की।
- हिमस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा जयवीर भारद्वाज ने दावा किया कि बंद पूरी तरह से सफल रहा। हिमस का उद्देश्य सनातनियों को जागरूक करने का था और विश्व को संदेश देना था कि हिंदुओं पर अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


