सुसनेर में गरीबों को बांटी जा रही घटिया सरकारी शक्कर

लोकमत सत्याग्रह/ मनोज कुमार माली / आगर मालवा / मध्यप्रदेश

अधिकारियों के लापरवाही और भुगत रहे गरीब लोग

सुसनेर नगर मामला वेयरहाउस में  खराब शक्कर का

सुसनेर नगर में एमपीडब्लूपी सी सुसनेर  के शासकीय वेयर हाउस में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से सेकडो कट्टे शक्कर खराब हो गई हैं और अधिकारियो की लापरवाही का हर्जाना गरीब जनता को भुगतना  पड़ रहा है गरीबों को खराब शक्कर पीडीएस के राशन के रूप में दी जा रही  है शासन की नियमानुसार राशन की दुकानों से गरीबी रेखा के नीचे जीवन  व्यापन करने वाले अत्यंत गरीब परिवारों  को ही शक्कर का वितरण किया जाता हे

उच्च अधिकारियो की निष्क्रियता से जिम्मेदार अधिकारी बेखौफ

कई बार जिले के जिम्मेदार उच्च अधिकारियो को इस मामले में अवगत कराने के बाद भी उच्च अधिकारियो द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही नही किए जाने से वेयर हाउस और नान के जिम्मेदार अधिकारी  बेखौफ होकर अपने काम के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं क्यों की उच्च अधिकारियो के द्वारा इन पर कोई कारवाही तो होती नही है आखिर इस लाखो रूपये की खराब हुई शक्कर की जिम्मेदारी कोन लेगा

वेयर हाउस में हो रही बड़े घोटाले को आशंका

एमपीडब्ल्यू एलसी के वेयर हाउस में  शक्कर खराब हुई हे या शक्कर को जन बूझकर खराब किया गया है यह जांच का विषय है
अगर शक्कर खराब हुई तो कट्टीयो के ऊपर से मेनुफेक्चरिग डेट ही  क्यों मिटी ? बाकी पूरे कट्टे पर कुछ नही हुआ ।और अगर शक्कर का नया आवंटन आया तो पहले  पुराने आवंटन में आई शक्कर का आवंटन की नही किया गया । जबकि पहने आई हुई शक्कर का पहले आवंटन किया जाना चाहिए से मनोज कुमार माली की विशेष रिपोर्ट

Leave a comment