पाटीदार परिवार ने पिता की स्मृति को चीरस्थाई बनाने के लिए विभिन्न संस्थानों, मंदिरों,स्कुलो और धर्मशाला सहित 23 संस्थाओं को भेंट की हजारो रुपये की दान राशी।

जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

चिराखान।पाटीदार समाज के वरिष्ट सदस्य एव धार्मिक प्रवृति के श्री गिरधारीलाल पाटीदार का स्वर्गवास गत दिनों हो गया था। इसके बाद उनका उत्तरकार्य अन्नदान व पगड़ी के कार्यक्रम मे पाटीदार परिवार के द्वारा उनकी स्मृति को चीरस्थाई बनाने के लिए क्षेत्र मे संचालित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थानों, मंदिरों,स्कुलो और धर्मशाला में उनके पुत्र नारायण पाटीदार ,गोपाल(बंटी)पाटीदार,जीवन पाटीदार ने पिता की स्मृति में मंगलवार को हजारो रुपये की दान राशि विभिन्न संस्थाओ को भेंट की।उन्होने क्षेत्र मे संचालित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ के सदस्यो का तिलक लगाकर सम्मान कर दान राशि भेट की गई।जिसमे गौपाल कृष्ण गोशाला लाबरिया, गोपाल कृष्ण गौशाला खुंटपला, मुकबधीर आश्रम बरमखेडी, श्री अंबिका माताजी मंदिर चिराखान, कोटेश्वर गौशाला कोद- कोटेश्वर, मुक्तिधाम सेवा समिति चिराखान, पंछी दाना-पानी समिति चिराखान को 5100-5100 रुपये एवं तेजाजी मंदिर चिराखान, मां जयन्ति धाम सेवा समिति जयन्तिमाता, उण्डेश्वर महादेव वृक्षारोपण समिति, सरदार पटेल स्टेच्यु बदनावर, देवनारायण मंदिर चिराखान, सेवा भारती मोक्ष निधी को 2100-2100 रुपये एवं गोपाल कृष्ण गोशाला दसाई, गोपाल कृष्ण गोशाला बिडवाल, गोपाल कृष्ण गौशाला नागदा, शिव मंदिर चिराखान, श्री राम मंदिर चिराखान, श्री हनुमान मंदिर चिराखान श्री बाबा रामदेव मंदिर चिराखान, मां अम्बिका पाटीदार धर्मशाला में 1100-1100 रुपये दान स्वरूप प्रदान किए ।उनके इस कार्य की गांव सहित क्षेत्र में सराहना की जा रही है।साथ ही पाटीदार बन्धुओ ने पंडित राजेश शर्मा को अन्नदान,शय्यादान व पददान किया एवं ब्रम्हणो सहित उनके भानेजो को श्रीमद् भागवत पोथी सहित पददान किया गया।एवं पाटीदार बंधुओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देते हुए पगड़ी रस्म कार्यक्रम के भोजन मे डिस्पोजल का उपयोग नही करते हुए स्टील के लौटे का उपयोग किया एवं पाटीदार समाज धर्मशाला मे 351 नग स्टील के लौटे अध्यक्ष को दान स्वरुप प्रदान किये।श्री पाटीदार की स्मृति मे पर्यावरण संरक्षण के लिए पगड़ी रस्म में परिजनो ने मुक्ति धाम मे बरगत का पौधा लगाकर पेड़ बनाने की शपथ ली। उनके पुत्रो ने बताया की पगड़ी रस्म पर पौधा लगाकर उसे पेड़ बनाने की पहल शुरू की है। एवं अन्य लोगो से भी अपने परिजनो की मृत्यु हो जाने पर मुक्तिधाम मे दिवंगत की स्मृति मे एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करने का निवेदन कीया ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। उनके पुत्रो ने बताया की पगड़ी रस्म में पौधा लगाकर इसे पेड़ बनाने की परंपरा शुरू की जिसे सभी समाजनो व ग्रामिणो ने स्वीकार किया।ताकि मरने वाले को पेड़ के रूप में हमेशा अपने पास महसूस किया जा सकेगा।साथ ही कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए दसाई के मां उमिया पाटीदार हायर सेकेन्ड्री स्कुल के लिए भी परिजनों के माध्यम से 1100 रुपये स्कुल के पदाधिकारियों को दान स्वरूप भेंट किए गए।इस अवसर पर समाजजनो एवं ग्रामीणों के द्वारा श्रध्दांजली देकर श्रृध्दासुमन अर्पित किए।
चिराखान मे पाटीदार परिवार ने पिता की स्मृति को चीरस्थाई बनाने के लिए विभिन्न संस्थानों के सदस्यो को दान राशी भेट की।
मे श्री पाटीदार की स्मृति मे पर्यावरण संरक्षण के लिए पगड़ी रस्म में परिजनो ने मुक्ति धाम मे बरगत का पौधा लगाकर पेड़ बनाने की शपथ ली।

Leave a comment