दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाला पथ संचालन

लोकमत सत्याग्रह न्यूज से मनोज कुमार माली सुसनेर/आगर मालवा 

सुसनेर नगर में हर बार की तरह इस बार भी दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद के द्वारा विशाल पथ संचालन का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मशाला मालीपुर मे सभी दुर्गा वाहिनी बहनों को एकत्रित कारण हुआ उसी के पश्चात पथ संचालन की शुरुआत नगर के प्रमुख मार्ग मालीपुर, नरबदिया नाला, इतवारिया बाजार, सराफा बाजार,स्टेट बैंक चौराहा, हाथी दरवाजा चौराहा, पांच पुलिया चौराहा, महाराणा प्रताप तिहरा, डाक बंगला चौराहा, इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मंडी गेट चौराहा से स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय रोड से होती हुई नवीन बस स्टैंड स्थित सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर में पथ संचालन का समापन हुआ उसी के उपरांत दुर्गा वाहिनी पथ संचालन का नगर में जगह जगह भिन्न भिन्न रुप से लोगो के द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत करते नजर आए भाजपा के पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह ने भी अपने निवास स्थान पर तो कॉग्रेस के राणा चितरंजन सिंह एडवोकेट विधायक प्रतिनिधि नगर परिषद के ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए नजर आए ऐसे ही नगर में कई जगह जनप्रतिनिधि तो कई जगह लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान के सामने दुर्गा वाहिनी पथ संचालन का स्वागत किया जिसमें मुख्य बात यह रही की पुलिस प्रशासन की बहुत बड़ी जिम्मेदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए जिसमें सुसनेर थाना प्रभारी केसर बाई राजपूत ने भी अपना इस दुर्गा वाहिनी पथ संचालन में साथ-साथ रही

Leave a comment