भितरवार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन

लोकमत सत्याग्रह /जीतेन्द्र ओझा / भितरवार

भितरवार: विजयदशमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आरएसएस द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला गया जिसका नगर वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।रविवार को सुबह नौ बजे ऊं साई पेलेस से पद संचलन तहसील बायपास रोड से होते हुए अस्पताल होकर करैरा तिराहा तहसील गेट मेंने रोड़ होते हुए पीएस स्कूल होकर पुराना बस स्टैंड होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे रास्ते भर में पद संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया


पद संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए चल रहे थे घोष के साथ मां भारती के जयघोष लगाते हुए चल रहे हैं।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विभाग ग्राम विकास प्रमुख कमलेश शर्मा ने बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व विजय दशमी पूरे देश में संघ द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। विजयदशमी के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी। संघ के स्वयं सेवक निरंतर समाज के प्रति अहम योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में विजय दशमी उत्सव के महत्व, शस्त्र पूजन और हिंदुत्व के बारे में वक्ताओं ने अपना वक्तव्य दिया।वक्ताओं ने समाज से भगवान श्रीराम की तरह मर्यादा में रहकर बुराई से लड़ने व अच्छाई के साथ चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने विजयदशमी के महत्व एवं संघ की स्थापना व उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। हिंदू समाज को जागृत एवं संगठित करने का आह्वान किया। बौद्धिक कार्यक्रम के बाद सभी ने शस्त्र पूजन किया।इस मौके पर मंचासीन जिला कार्यवाह संजीव बंसल, खंड कार्यवाह धर्मेंद्र चौहान सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित थे

Leave a comment