लोकमत सत्याग्रह /जीतेन्द्र ओझा / भितरवार
भितरवार —पिछले 94 वर्षों से निरंतर चली आ रही रामलीला में पूरा नगर सहयोग करता चला आ रहा है। जिसका क्रम जारी रखते हुए रामलीला के सफल संचालन के लिए समिति के सदस्यों को प्रत्येक दुकानदार द्वारा धन संग्रह (चंदा )के रुप सहयोग किया जा रहा है। रामलीला में एक तरह से पूरा नगर ही शामिल होता है। इसके लिए नगर के बाजारों से चंदा इकट्ठा किया जाता है। नगर के बाजार में एक-एक दुकान पर जाकर चंदा इकट्ठा करते हैं।
इसमें 50 रुपए से लेकर अपनी क्षमता अनुसार समिति को देते है।समिति के जानकीवल्लभ पाठक (शास्त्री) ने बताया कि श्री रामलीला समारोह समिति नगर में श्रीराम के आदर्शों के बीजारोपण के लिए प्रयासरत है। सतत प्रयासों का यह 95वां वर्ष है नगर में श्रीकृष्ण कला पथक मंडल के तत्वावधान में लगातर 94वी वर्ष से चली आ रही प्राचीन परांपरा के तहत श्री रामलीला का भव्य मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाता है। इस वर्ष भी रामलीला का भव्य और दिव्य आयोजन के लिये नगरवासियों का सहयोग आवश्यक है जिसके लिए समिति द्वारा नगर में धन संग्रह किया जा रहा इस वर्ष रामलीला का आयोजन 15अक्टूबर से श्री काली माता मंदिर रामलीला परिसर में शुभारंभ किया जाएगा एवं रामलीला में इस बार भव्य मंचन के तहत ताडका बध,राम विवाह,राम बारात,शूर्णखा प्रसंग,सीता हरण लीला,लंका दहन,लक्ष्मण शाक्ति,अंगद संवाद,आदि का आकर्षक मंचन समिति के तत्वाधान में किया जाएगा।बाजार में धन संग्रह के दौरान श्रीकृष्ण जनता कला पथक मंडल के समिति के अध्यक्ष जानकीवल्लभ पाठक शास्त्री,चंदन सिंह यादव(माथे),कैलाश खटीक,सोनू यादव,धर्मेन्द्र यादव,आदि थे।

