लोकमत सत्याग्रह/नीरज वैधराज /सागर / मध्य प्रदेश
सागर /शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा में राजनैतिक चिंतन विषय पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का समापन समारोह संपन्न।
भारतीय ज्ञान परंपरा में राजनैतिक चिंतन विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय में किया गया,समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक माननीय श्री शैलेन्द्र कुमार जैन उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक माननीय श्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें लगभग 10 वर्षों से प्रतिवर्ष मुझे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जाने का अवसर मिलता रहा है, मेरे मन में यह विचार था कि यदि गायत्री परिवार द्वारा इस विषय पर प्रतिवर्ष परीक्षा आयोजित की जा सकती है तो क्यों न हम इसे स्कूल शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में शामिल करके सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ दिलाए,इसके लिए मेरे द्वारा विधानसभा में शून्यकाल के माध्यम से इस विषय को उठाया गया था जिसके परिणाम स्वरूप अब बहुत जल्द हमारा यह विषय स्कूल शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में जुड़ने की स्थिति में आ गया है,
उन्होंने कहा कि आज का विषय इसी से जुड़ा हुआ है,हमारी परंपरा रही है कि विश्व का कल्याण हो,हमारी भारतीय परंपरा में हमने यही कामना की है सारी सृष्टि में जो भी जंतु है उन सबका कल्याण हो यही हमारी परंपरा है विश्व का और कोई देश इतना बड़ा दिल नहीं रखता है कि जब वह प्राथना करें तो उसमें वह पूरे विश्व के कल्याण की कामना करें,भारत विश्व गुरु यूं ही नहीं कहलाता था,विश्व गुरु कहलाने के पीछे सिर्फ जीडीपी कारण नहीं हो सकता बल्कि हमारी संस्कृति हमारी परंपराएं हमारे मूल्य जिन्होंने हमारी संस्कृति को अक्षुण्ण रखा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अनेकों कष्ट दिए लेकिन भारत वंशियों को अपनी जड़ों की ओर लौटने का संदेश दिया,सोशल मीडिया ओर इंटरनेट ने पश्चिमी सभ्यता की श्रेष्ठता के प्रति एक भ्रम जाल पैदा कर रखा है हम किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है हमारे यहां विश्व में पहली बार पहला अंग प्रत्यारोपण करोड़ों वर्ष पहले भगवान गणेश जी का हुआ,रामसेतु का निर्माण करोड़ों वर्ष पहले किया गया मानव निर्मित सबसे बड़ा सेतु है इसको लेकर भी दुनिया ने शंका व्यक्त की,हमे अपनी श्रेष्ठता परशासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा में राजनैतिक चिंतन विषय पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का समापन समारोह संपन्न।
अपने मूल्यों पर विश्वास करना होगा।
कार्यक्रम को मुख्य वक्ता प्रो उत्तम सिंह चौहान,प्रो हेमंत शर्मा,प्राचार्य डा आनंद तिवारी,डा सरोज गुप्ता ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो उत्तम सिंह चौहान,प्राचार्य डॉ आनंद तिवारी,डा सरोज गुप्ता,श्रीमती मनीषा विनय मिश्रा, डॉ सुनीता त्रिपाठी,प्रो हेमंत शर्मा,डा रजनी दुबे,डा प्रह्लाद सिंह,डा सर्वेश्वर उपाध्याय,डा नवीन गिडियन,डा संजय खरे,डा अंशु सोनी,डा अंजना चतुर्वेदी उपस्थित थी

