सभी शिक्षक स्व प्रेरणा से योजना बद्ध तरीके से कार्य करे तभी होगी लक्ष्यों की प्राप्ति – नरहरि मिश्रा

लोकमत सत्याग्रह /जीतेन्द्र ओझा / भितरवार

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारी के लिये के शिक्षकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

भितरवार।कक्षा तीसरी, छठवीं के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस) 2024 परीक्षा की तैयारी कराने के लिए विभाग द्वारा शाला प्रभारियों का विकास खंड स्तरीय उन्मुखीकरण किया जा रहा है।बुधवार को उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में समस्त संकुल केंद्रों के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शाला प्रभारियों का NAS उन्मुखीकरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से बीआरसीसी नरहरि मिश्रा बीएसी राजीव गुप्ता,सीएसी अनिल शिवहरे उपस्थित थे।

बैठक में बीआरसीसी नरहरि मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की लिए कक्षा तीन छह एवं नौ के छात्रों के टेस्ट की तैयारी को लेकर विभाग जोरों से तैयारियों में लगा हुआ है।राष्ट्रीय सर्वेक्षण टेस्ट की तैयारी के लिए अपने-अपने दायित्वों के पालन में सभी कर्मचारी लगे हुए हैं विभाग के अलावा अन्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है।

विषय शिक्षक ,जन शिक्षक , बीएसी.एनएएस क्लस्टर प्रभारी अब इन टेस्टों की तैयारी के लिए शिक्षकों का सहयोग कर छात्रों के लिए मॉक टेस्ट हेतु तैयार करें और छात्रों की समस्याओं का समाधान करेंगे ताकि जिले का राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण का परिणाम बेहतर हो सके।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए विकासखंड के कक्षा तीसरी, छठवीं की शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त प्रति सप्ताह के कक्षावार अभ्यास प्रश्न हल करवाने के सटीक तरीके तथा आगामी होने वाले मॉक टेस्ट व लर्निंग आउटकम्स की मेपिंग के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस सर्वे के माध्यम से भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय यह जानने का प्रयास करता है कि वर्तमान शिक्षा नीति के परिणाम स्वरूप बच्चों का मानसिक स्तर किस प्रकार का है तथा इस स्तर में सुधार के लिए आगामी शिक्षा नीति में क्या सुधार की आवश्यकता है। पिछला सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा सन 2021 में आयोजित किया गया था जिसमें मध्यप्रदेश का 5वां स्थान था।

आगामी 4 दिसम्बर को होने वाले सर्वे में मध्यप्रदेश को टॉप रैंकिंग में लाने के प्रयास के अंतर्गत ये सभी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।बीआरसीसी नरहरि मिश्रा ने बताया कि हिन्दी, गणित, पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों को राज्य शिक्षा केन्द्र के यूट्यूब लाइव के माध्यम से विषय की बारीकियों और परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के अनुसार प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसमे विषयों के अभ्यास, प्रश्नबैंक और मॉक टेस्ट पेपर के साथ एनएएस परीक्षा प्रकृति के प्रश्नों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में छात्र-छात्राओं से पूछे जाने वाले प्रश्न उनकी उच्चस्तरीय क्षमताओं जैसे कि विश्लेषण, तार्किक चिंतन और अवधारणात्मक स्पष्टता को जांचने की प्रकृति के होते हैं। इस प्रकार के प्रश्नों पर शिक्षकों की स्पष्ट समझ बनाने की भी आवश्यकता है। इसी उद्देश्य को लेकर यह उन्मुखीकरण किया जा रहा है।इस मौके पर बीएसी कुमार संतोष साहू लक्ष्मी नारायण लेखपाल कपिल बघेल समस्त सीएसी सहित 200 शिक्षक एवं शिक्षण संस्था प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a comment