लोकमत सत्याग्रह/ ग्वालियर डेस्क
ग्वालियर नदी पार्ट ताल मुरार पर अर्बन महासंघ समाज समिति द्वारा पंडित गिरीश दीक्षित अतुल दीक्षित ने बाल्मिक समाज के साथ संयुक्त रूप से बाल्मिक समाज की 21 विभिन्न क्षेत्रों में विभूतियों का सम्मान कर हजारों लोगों को एकत्रित किया और सामाजिक समरसता का भोज भी किया इस आयोजन से समाज में सामाजिक समरसता को लेकर एक नया संदेश गया और इस संदेश में उर्वन समाज के संस्थापक गिरीश दीक्षित जी ने मंच से कहा कि केवल बाल्मिक सामाजिक बाल्मिक जी की जयंती क्यों मनाएं संपूर्ण मानव जाति को इस जयंती के आयोजन को मनाना चाहिए जिस प्रकार सभी भगवान राम की आराधना पूजा अर्चना सुबह राम-राम मुख से बोलते हैं इसी प्रकार भगवान राम की महिमा मंडप का रामायण की रचयिता के रूप में महर्षि वाल्मीकि जी ने कार्य किया हम सबको आगे आकर इस पावन पर पर संकल्पित होना चाहिए मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जी ने पंडित गिरीश दीक्षित जी का धन्यवाद दिया कि आप जैसे ब्राह्मण समाज के लोग ऐसे भाव रखेंगे अवश्य हमारा समाज सामाजिक समरस बनेगा

अर्बन समाज महासंघ द्वारा बाल्मीकि जयंती प्रकट महोत्सव पर बाल्मिक समाज की 21 विभूतियों का विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाले बाल्मिक समाज के समाज बंधुओ का किया सम्मान कार्यक्रम के आयोजक सर्वण समाज के अध्यक्ष पंडित गिरीश दीक्षित जी ने समाज में सामाजिक समरसता के भाव रहे इस उद्देश्य से सामाजिक समरसता का वा सद्भावना बने एवं बाल्मिक समाज के व्यक्तियों का सम्मान ब्राह्मण समाज अगर करेगा तो संपूर्ण सनातनी धर्म व्यवस्था का जो प्राचीन काल खंड था वही स्थिति में हम सब समरसता के साथ जीवन यापन करेंगे ऐसे भाव समाज में बना रहे इस उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा विकास मंत्री श्रीमान प्रधुम सिंह तोमर विशिष्ट अथिति कमल मखीजनी अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल जी कार्यक्रम का संचालन राजेश कटारे एवं आभार बुधन चौधरी वाल्मीकि की किया जिनका सम्मान हुआ विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा के क्षेत्र में शेर वाल्मीकि रामसेवक कटारी समाज में अधिक शिक्षा प्राप्त करने पर शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर संगीता कटारे का सम्मान किया सम्मान प्राप्त करने वालों में अजय पाथरे मनोज चौधरी अशोक पंडित जी स्वराज कागोरिया जगदीश करोसिया गुड़गांव क्रोशिया पल्लू गुरु नारायण नारायण परचे दिनेश चंद्र लोधी विनोद उस्ताद विजय डागोर राम बहादुर पत्र महेश बेरवा आदि का सम्मान हुआ.

