लोकमत सत्याग्रह/ विजय द्विवेदी / धार
संवाददाता विजय द्विवेदी
चिराखान। क्षेत्र में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चिराखान में डेंगू पीड़ितों की संख्या बड़ती जा रही है। संदिग्ध डेंगू मरीजों की जांच रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग व पंचायत डेंगू की रोकथाम में जुटा हुआ है, लेकिन बर्षा के कारण फैली गंदगी और जगह-जगह गड्ढों में भरा पानी परेशानी का सबब बना हुआ है।सरपंच कालुराम भाभर एवं सीएचओ शिल्पा बैरागी ने बताया कि लगातार प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्ट करने और फागिंग कर लोगों को जागरूक करने की कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को पंचायत द्वारा गांव में डेंगू प्रभावित क्षेत्र में फॉगिंग मशीन से किया धुंआ, बीमारियों से बचाव की दी जानकारी।क्षेत्र में लगातार डेंगू के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग लोगों को डेंगू के फैलने और इससे बचाव के तरीके भी बता रहा है। इसके बावजूद डेंगू के मरीज रोकने में कामयाबी नहीं मिल पा रही है। मौसम में बदलाव के साथ क्षेत्र में डेंगू का मच्छर लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। धुआ करते समय सीएचओ शिल्पा बैरागी,सचिव मुकेश निगम,रोजगार सहायक पप्पुलाल यादव उपस्थित थे।
मे डेंगू प्रभावित क्षेत्र में फॉगिंग मशीन से धुंआ किया गया।

