भितरवार में अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुख एवं प्रधानाध्यापकों की बैठक संपन्न हुई

लोकमत सत्याग्रह /जीतेन्द्र ओझा / भितरवार

शासन की योजनाओं को समय सीमा में करें क्रियान्वयन :-बीआरसी नरहरि मिश्रा ,दिसंबर 2024 में आयोजित NAS (राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण सर्वे)हेतु विद्यार्थियों को अभ्यास करने हेतु दिए निर्देश

भितरवार। समस्त अशासकीय संस्थाओं से अपेक्षा की जाती है की आप शासन की मंशानुरूप पोर्टल पर कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि आप महत्वपूर्ण कार्यों में कोई रुचि नहीं ले रहें जिसके चलते जिले की रेंकिंग गिर रही है और विकासखंड में लगातार पैंडेंसी बढ़ रही है तीन दिन के भीतर पोर्टल पर जारी कार्य पूर्ण कराया और पूर्णता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा यह बात बीआरसीसी नरहरि मिश्रा ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुख एवं प्रधानाध्यापकों की बैठक में कही। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित बैठक की गई जिसमें नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण,यूडाइज फीडिंग, ड्रापआउट बच्चों को यूं डाइज फीडिंग,नये बच्चों का यूं डाइज पर नामांकन, मैपिंग,रजिस्टेशन आदि की समीक्षा की गई ।
बैठक में बीआरसी नरहरि मिश्रा ने बताया कि समस्त विद्यालय अपने संस्थान में अध्ययनरत बच्चों की यूडाइज पर फीडिंग पूर्ण कराएं डाइस के अंतर्गत स्टूडेंट प्रोफाइल का काम पूरा करवाइए
जो बच्चे ड्रॉप बॉक्स में दिख रहे हैं दूसरे स्कूल से कोऑर्डिनेटर करके बच्चों को इंपोर्ट कराते हुए अपने ड्रॉप बॉक्स की पेंडेंसी कम करिए

जो TC लेकर स्टूडेंट आपके यहां पर आए हैं ऐसे प्रत्येक छात्र को आप अपने यहां udise me दर्ज करिए। इंपोर्ट करिए उन्होंने कहा की बच्चों को समय पर छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिले यह संस्था की जिम्मेदारी है इसके लिए बच्चों की मैपिंग और रजिस्ट्रेशन काम समय पर कराएं।जो स्कूल बार-बार निर्देश करने के बाद भी नहीं करेंगे उनको मान्यता समाप्ति का नोटिस दिया जाएगा

बैठक में नरहरि मिश्र ने एनएएस NAS के अंतर्गत अपने स्कूल का बैनर बनवाइए कक्षा तीन और कक्षा 6 में निर्देशानुसार स्विफ्ट चैट पर अभ्यास करवाइए
मॉक टेस्ट का परिणाम सतत ऐप पर दर्ज करवाइए
इस दौरान बीएसई राजीव गुप्ता मुकेश कुमार MIS कोऑर्डिनेटर संतोष साहू जन शिक्षक अनिल तिवारी एवं प्राइवेट विद्यालयों के स्कूल संचालक/ प्राचार्य उपस्थित थे

Leave a comment