वृक्षारोपण कर मनाया समाजसेवी उमेश जंगाले के पुत्र भव्य का जन्मदिन

लोकमत सत्याग्रह/प्रीतम महाजन/ बुरहानपुर /मध्य प्रदेश

बुरहानपुर। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी उमेश जंगाले के सुपुत्र भव्य जंगाले का 12वा जन्मदिन 20 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर असहाय गरीब तबके लोगों को फल वितरण किए गए और इसके बाद पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शाही किला स्थित शिव मंदिर के प्रांगण एवं शौकत गार्डन में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया।

उमेश जंगाले ने बताया कि नई पीढ़ी में हमें पर्यावरण में जागरूकता लाने हेतु प्रयासरत रहना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी पेड़, पौधे का महत्व समझ सके, क्योंकि पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण को शुद्ध बनाए रखते हैं। इसलिए अपने जन्मदिन पर पेड़ जरुर लगाए। वहीं उन्होंने कहा कि नर सेवा, नारायण सेवा की सोच रखते हुए मेरे सुपुत्र द्वारा गरीबों को फल वितरण कराए ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर गरीबों की हर संभव मदद कर सकें।

वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर किशोर खन्ना भी मौजूद रहे, जिन्होंने पौधों के औषधीय गुणों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि शीशम के पेड़ की पत्तियां खाने से पसीने में दुर्गंध नहीं आती है और शीशम के रस पीने से जोड़ों का दर्द दूर होता है। वहीं उन्होंने बताया कि आंवले का पेड़ विटामिन सी की पूर्ति करता है, जिसमें एक आंवला खाने से 5 ग्राम विटामिन सी प्राप्त होता है। उमेश जंगाले ने बताया कि जन्मदिन अवसर पर बुरहानपुर म्युजिक क्लब एवं गीत गाता चल संस्था के गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर बधाई दी। वही शेमारू टीवी के प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि रमेश चंद्र शर्मा (धुआंधार) ने अपनी कविताओं से लोगों को खूब हंसाया। इस दौरान नारायण चौधरी, भगवानदास शाह, तौकीर आलम, संदीप भालसिंह, शिव कुमार मिश्रा, नंदू प्रजापति, अनील देवरे, कालू जंगाले, डॉ. लारेब एजाज, नामदेव भोईटे, दिलीप कुमार मोरे, गजानन सालुंके, पराग शुक्ला, निलेश महाजन, सुनिल सलूजा, अरुण जोशी सहित अन्य लोगों ने बर्थडे बॉय को बधाई एवं आशीर्वाद दिया।

Leave a comment