
लोकमत सत्याग्रह/ ग्वालियर । मध्य प्रदेशउद्योग विभाग की सड़क पर आलीशान मकान बनाकर अतिक्रमण करने के मामले में जिला प्रशासन की ओर से 74 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।उद्योग विभाग की ओर से नगर निगम को भी पत्र लिखा गया था लेकिन नोटिस जारी नहीं किए गए। यहां सुनियोजित ढंग से उद्योग विभाग की सड़क अतिक्रमण के कारण 80 फीट से 25 फीट पर आ गई है
गोला का मंदिर क्षेत्र के ग्राम गौसपुरा में उद्योग विभाग की सड़क पर आलीशान मकान बनाकर अतिक्रमण करने के मामले में जिला प्रशासन की ओर से 74 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। यह नारायण विहार क्षेत्र कहा जाता है, जहां सालों से अतिक्रमण होता चला गया। इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर पर सुनवाई चल रही है जिसमें अधिकारियों से पूछा गया है कि इस मामले में अब तक क्या निराकरण किया गया।
उद्योग विभाग की ओर से नगर निगम को भी पत्र लिखा गया था लेकिन नोटिस जारी नहीं किए गए। यहां सुनियोजित ढंग से उद्योग विभाग की सड़क अतिक्रमण के कारण 80 फीट से 25 फीट पर आ गई है। बता दें कि गौसपुरा ग्राम लश्कर अनुभाग के तहत आता है, यहां नारायण विहार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। सालों से यहां अतिक्रमण को लेकर शिकायतें की गईं, लेकिन पहले के नगर निगम अधिकारी और प्रशासन के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

