ग्वालियर पहुंचे ISRO के चेयरमैन का बड़ा दावा, 2040 तक अंतरिक्ष में इंसान भेजेगा INDIA

लोकमत सत्याग्रह / ग्वालियर:Foundation Day Of Scindia School: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस पर ISRO के चेयरमैन पहुंचे थे। उन्होंने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि 2040 तक अंतरिक्ष में अपने दम पर इंडिया इंसान भेजेगा।

ग्वालियर सिंधिया स्कूल स्थापना दिवस

 सिंधिया स्कूल के 127 वें स्थापना दिवस समारोह पर ग्वालियर पहुंचे ISRO के चेयरमैन डॉ एस. सोमनाथ ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले 2040 तक भारत अंतरिक्ष में अपने दम पर इंसान को भेजेगा।

दरअसल, ग्वालियर के द सिंधिया स्कूल का 127 वां स्थापना दिवस मनाया गया। हर बार की तरह इस बार भी यह ऐतिहासिक रहा। सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस पर पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे, वहीं इस बार ISRO के चेयरमैन डॉ एस. सोमनाथ मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल में पहुंचे थे।

प्रदर्शनी देखी, एक- एक से की बात

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आमंत्रण पर सिंधिया स्कूल पहुंचे डॉ सोमनाथ ने बच्चों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी को बड़े ध्यान से देखा और उनके द्वारा लगाए गए हर स्टॉल का जायजा लिया। प्रदर्शनी में बच्चों के एक समूह ने चंद्रयान 3 का छोटा प्रारूप भी प्रस्तुत किया। एक ड्रोन मशीन की भी प्रस्तुति की, जिसमें एक व्यक्ति बैठ कर यात्रा कर सकता है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा?

मुख्य अतिथि सोमनाथ के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि सोमनाथ जी का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है। कैसे कठिनाइयों से लड़कर उन्होंने सफलता हासिल की, कैसे चंद्रयान को उन्होंने सफल बनाया और कैसे अब वो भारत के Space Mission को निरंतर मजबूती देने का कार्य कर रहे हैं।

2040 तक भारत अंतरिक्ष में आदमी भेजने में सफल होगा

डॉ सोमनाथ ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में आप जो भी कार्य करें हमेशा उसमें खुशी ढूंढे तभी आप उस कार्य में सफल हो पाएंगे। उन्होंने भारत के निरंतर बढ़ते हुए स्पेस सेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा कि 2040 तक भारत अंतरिक्ष में इंसान भेजने में सफलता होगा और जल्द ही भारत का अपना space station भी होगा।

Leave a comment