लोकमत सत्याग्रह/ सत्यनारायण नामदेव /चाचौड़ा गुना मध्य प्रदेश
माँ सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर पर महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया , चाचौड़ा के ब्लॉक कालोनी छान के नीचे वाली माँ सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर पर प्रति वर्षानुसार नवरात्रा के बाद कन्या पूजन और महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया भंडारा २५ वर्षो से जन से चल रहा है मंदिर के पुजारी पाई तिवारी महराज बताया ५०००से से ज्यादा भक्त गण महाप्रसादी ग्रहण करते हैं


