लोकमत सत्याग्रह/नीरज वैधराज /सागर / मध्य प्रदेश
सागर संत कबीर आश्रम राजघाट रोड किशोर न्यायालय पर 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित होने वाले पंच दिवसीय अध्यात्मिक साधना शिविर के आयोजन को लेकर विधायक शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संत कबीर आश्रम के आचार्य रामजीवन दास जी शास्त्री साहेब की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई जिसमे विधायक जैन ने सभी तैयारियां सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया,इस दौरान समिति सदस्यों ने विधायक जैन का सम्मान किया और कहा कि आज विधायक जैन के सहयोग से निरंतर हम प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन करते हैं और बड़ी संख्या में अनुयाई सम्मिलित होते हैं,आयोजको ने बताया कि इस पंचदिवसीय शिविर में पूरे देश भर से साधु संत सम्मिलित होंगे और पूरे प्रदेश के अनुयाई सम्मिलित होंगे,इस शिविर में योग,साधना,आसन, भारतीय संत परंपरा,श्रेष्ठ जीवन निर्माण,आदर्श दिनचर्या,कबीर दर्शन सहित नशामुक्ति सहित अन्य सामाजिक विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा,कार्यक्रम में कबीर स्तंभ स्मारक का अनावरण विधायक जैन के कर कमलों से किया जाएगा,इन पांच दिवसों में ग्रंथ गायन,शास्त्रीय अंत्याक्षरी,भजन गायन और सत्य धर्म की विशेषता पर प्रतियोगिता होगी समापन अवसर इसके सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया íजाएगा,आयोजन में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा,इस अवसर पर अर्जुनदास,पूर्व पार्षद शारदा कोरी,प्रीतम सिंह राजपूत,नीरज ठाकुर,हरनाम सिंह सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित थे।


