NSE पर 2,659 शेयरों में से सिर्फ 246 शेयर उछाल पर थे, बाकी 2,343 शेयर तेज गिरावट पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं 70 स्टॉक अनचेंज रहे और 18 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे. 193 शेयरों में 52 सप्ताह का निचला स्तर को छुआ.
Stock Market
कल के बंद के मुकाबले आ शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही निफ्टी बैंक (Nift Bank) में गिरावट तेज हो गई और देखते ही देखते निफ्टी बैंक 1100 अंक तक टूट गया था. वहीं सेंसेक्स करीब 700 अंक तक टूटकर 79,356.47 पर था, जबकि Nifty50 245 अंक गिरकर 24,154.40 पर कारोबार कर रहा था.
NSE पर 2,659 शेयरों में से सिर्फ 246 शेयर उछाल पर थे, बाकी 2,343 शेयर तेज गिरावट पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं 70 स्टॉक अनचेंज रहे और 18 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे. 193 शेयरों में 52 सप्ताह का निचला स्तर को छूआ. 198 शेयरों में लोअर सर्किट लगा रहा और 33 शेयर अपर सर्किट पर कारोबार कर रहे थे.


