जेयू में सात साल से बन रहे स्टडी सेंटर के लिए छात्रों को करना होगा और इंतजार

जीवाजी विश्‍वविद्यालय में स्‍टडी सेंटर पिछले सात साल से बन रहा है। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि कुलगुरू का दावा है स्‍टडी सेंटर का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। लगभग दस करोड़ रुपये की लागत से बना स्टडी सेंटर सात साल में भी अंतिम रूप नहीं ले पाया है। विवादों में घिरे रहने के चलते छात्रों को इसका लाभ लंबे समय से नहीं मिलपारहाहै।

  1. सेंटर खुलने से पहले बना कैंटीन पर प्रस्ताव, महिला स्वसहायता समूह करेगा संचालन
  2. विवादों में घिरे रहने के चलते छात्रों को इसका लाभ लंबे समय से नहीं मिल पा रहा है
  3. कुलगुरू का दावा स्टडी सेंटर को दिसंबर तक शुरू कर दिया जाएगा

लोकमत सत्याग्रह/ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में बीते सात साल से निमार्णाधीन सात मंजिला स्टडी सेंटर में पढ़ने के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा। जिस स्टडी सेंटर का तमाम विवादों के बाद अक्टूबर माह तक खुल जाना तय था उसे फिर से एक बार टाल दिया गया है। वहीं कमाल की बात यह भी है कि जहां छात्रों के लिए स्टडी सेंटर खुलने से पहले ही संस्थान ने कैंटीन के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है।

जेयू ने हाल ही में हुई एक बैठक में स्पष्ट किया है कि स्टडी सेंटर में कैंटीन का संचालन स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा करवाया जाएगा। बता दें कि लगभग दस करोड़ रुपये की लागत से बना स्टडी सेंटर सात साल में भी अंतिम रूप नहीं ले पाया है। विवादों में घिरे रहने के चलते छात्रों को इसका लाभ लंबे समय से नहीं मिल पा रहा है। हालांकि बैठक में हुई चर्चा के आधार पर जेयू ने कुलगुरु प्रो अविनाश तिवारी इस स्टडी सेंटर को दिसंबर तक शुरू किए जाने की बात कह रहे हैं।

3

विशेष व्यवस्थाएं करना होंगी

जेयू के इस स्टडी सेंटर को 24 घंटे खोले जाने का दावा किया जा रहा है। इसके आधार पर जेयू प्रबंधन को इस बिल्डिंग में सुरक्षा व्यवस्थाओं से लेकर मूलभूत सुविधाओं तक हर एक चीज का विशेष ध्यान रखना होगा। हालांकि अभी सेंटर में होने वाले आंतरिक काम भी पूरे नहीं हो सके हैं ऐसे में तय समय पर काम पूरे करना जेयू प्रबंधन के लिए चुनौती पूर्ण होगा।

2020 से 2022 तक होना था काम पूरा

इस स्टडी सेंटर का निर्माण कार्य पहले 2020 तक पूरा होने का दावा किया जा रहा था जिसके बाद काम पूरा होने का समय बढ़ते-बढ़ते 2022 तक हो गया। छात्रों को मिलने वाले स्टडी सेंटर को अब 2024 के अंतिम माह में शुरू किए जाने का दावा जेयू प्रबंधन कर रहा है।

Leave a comment