अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 664% बढ़ा, मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ 18% कम हुआ

अदाणी पोर्ट्स, केनरा बैंक और मारुति सुजुकी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अदाणी पोर्ट्स ने दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 37% बढ़ने की जानकारी दी है। केनरा बैंक का मुनाफा 11% बढ़ा, जबकि मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ 18% घटा है। आइए इन वित्तीय परिणामों के बारे में विस्तार से जानें।

लोकमत सत्याग्रह  / अदाणी एंटरप्राइजेज ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार कंपनी का समेकित शुद्ध एक वर्ष में 664% की वृद्धि हुई है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 228 करोड़ रुपये था जो इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 1,742 करोड़ रुपये हो गया। रिपोर्ट की गई तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 22,608 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के परिचालन राज्सव 19,546 करोड़ रुपये की तुलना में 16% अधिक है।

अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़कर 2413 करोड़ रुपये
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 2,413.54 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,762 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। अदाणी पोर्ट्स की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7,372.37 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल व्यय आलोच्य तिमाही में मामूली घटकर 4,433.96 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,477 करोड़ रुपये था।

मारुति सुजुकी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत घटकर 3,102 करोड़ रुपये
देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 3,102 करोड़ रुपये रह गया है।


कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 3,786 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 37,449 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 37,339 करोड़ रुपये थी।

केनरा बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 4,015 करोड़ रुपये
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 4,015 करोड़ रुपये रहा। बेंगलुरु स्थित बैंक का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 3,606 करोड़ रुपये रहा था। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 31,472 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने 29,740 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 26,838 करोड़ रुपये थी। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक ने सुधार देखा और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर 2024 के अंत तक सकल ऋण के 3.73 प्रतिशत तक घट गईं, जो एक साल पहले 4.76 प्रतिशत थीं। इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए या डूबा कर्ज सालाना आधार पर 1.41 प्रतिशत से घटकर 0.99 प्रतिशत हो गया।

Leave a comment