भितरवार में 4-6 नवंबर को खो खो प्रतियोगिता

सहसंयोजक नरहरि मिश्रा ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मैदान का किया निरीक्षण

लोकमत सत्याग्रह /जीतेन्द्र ओझा/ भितरवार । 68 वी शालेय क्रीड़ा खो खो प्रतियोगिता का आयोजन भितरवार में किया जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर प्रतियोगिता सहसंयोजक बीआरसीसी नरहरि मिश्रा ने भितरवार में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया।

प्रतियोगिता सहसंयोजक नरहरि मिश्रा ने बताया कि 68 वी शालेय क्रीड़ा खो खो प्रतियोगिता का आयोजन भितरवार में होने जा रहा है जोकि संभागीय प्रतियोगिता के तहत ग्वालियर संभाग की जिलों की टीमें भाग ले रही है 4 नवंबर से 6 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता नगर के काली माता मंदिर मैदान में आयोजित की जाएगी जिसके लिए आज मैदान का निरीक्षण किया गया और मैदान प्रतियोगिता के लिए उपयुक्त पाया गया साथ ही टीमों के विश्राम निवास के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय,एसआईटीएम स्कूल, हैप्पी डेज स्कूल को चिंहित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर में आयोजित संभागीय प्रतियोगिता में ग्वालियर शिवपुरी गुना दतिया, उच्च शिवपुरी की जिला स्तरीय टीमें भाग लेंगी जिसमें अंडर 19 वर्ग में बालिका और बालक दोनों ही टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर संभागीय खो-खो प्रतियोगिता मध्य प्रदेश की एक प्रमुख खेल प्रतियोगिता है, जिसमें ग्वालियर संभाग की विभिन्न टीमें भाग लेती हैं।ग्वालियर संभागीय खो-खो प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को पहचानना और उनका विकास करना है, साथ ही साथ खेल भावना को बढ़ावा देना और सामुदायिक एकता को मजबूत करना है।इस मौके पर नरेंद्र भार्गव,पंकज

Leave a comment