खेड़ापति माता मंदिर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का 4 नवंबर को भव्य कलशयात्रा के साथ शुभारंभ

लोकमत सत्याग्रह /जीतेन्द्र ओझा/ भितरवार । हवेली परिवार द्वारा नगर के प्रसिद्ध प्राचीन श्री खेड़ापति माता मंदिर परिसर में 4 से 10 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। जिसमें देश में विख्यात भागवत वक्ता धनवंतरी दास महाराज  जी अपनी मधुर रसभरी वाणी से अमृत वर्षा कराएंगे इस भागवत कथा में समस्त नगरवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद उपाध्यक्ष मन्नू यादव ने बताया कि 4 नवंबर से 10 नवंबर तक श्री खेड़ापति माता मंदिर परिसर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में अमृत वर्षा होगी इस मौके राष्ट्रीय भागवत कथा वक्ता  धनवंतरी दास महाराज  जी अपनी मधुर रसभरी वाणी से अमृत वर्षा कराएंगे भागवत कथा के मूल पाठकर्ता पं संदीप उपाध्याय है भागवत कथा के परीक्षित जगदीश सिंह यादव है ।नगर परिषद उपाध्यक्ष मन्नू यादव ने कहा कि भितरवार बहुत ही पावन पवित्र क्षेत्र है यहां बहुत ही रसिक श्रोता है जहां भगवान की कथा का वर्णन होता है वह स्थल पुण्य हो जाता है।उन्होंने कहा कि जहां भगवत कथा होती है, उस स्थान के आसपास भी लोग संस्कारी एवं परोपकारी बन जाते हैं समस्त भितरवार वासी इस भव्य दिव्य आयोजन का पुण्य लाभ उठाएंगे कार्यक्रम को नगर परिषद उपाध्यक्ष मन्नू यादव  ने बताया कि संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी में अभी से नगर  जुट गया है इस श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करते और भक्ति भाव में डूबे नजर आएंगे।

मंगलाचरण से आरंभ होगी कथा,भव्य कलशयात्रा हजारों महिलाएं होंगी शामिल

भागवत कथा वक्ता धनवंतरी दास महाराज अपनी मधुर वाणी से नगरवासियों को अमृतरस पान कराएंगे।4 नवंबर को भागवत की महात्मय एवं मंगलाचरण से कथा आरंभ होगी। 5 को नारद व्यास संवाद, पांडव चरित्र एवं श्री सुखदेव जी का आगमन होगा। 6 को कपिल भगवान चरित्र, कपिल एवं ध्रुव चरित्र पर कथा की जाएगी।7फरवरी को श्री बलि वामन भगवान प्रसंग, श्री राम जन्म, श्री कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 8फरवरी को श्री कृष्ण बाल लीला, श्री गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन होगा। 9को महारास लीला, उद्धव चरित्र, श्री कृष्ण का मथुरा गमन एवं रुक्मणी विवाह तथा 10फरवरी को सुदामा चरित्र, श्री शुकदेव जी विदाई, फूलों की होली के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा।11को विशाल आयोजित होगा

Leave a comment