सागर बाईपास पर दो ट्रकों की भिड़ंतटक्कर में ड्राइवर वाहन में फंसा, डायल 100 पुलिस ने निकालकर अस्पताल में कराया भर्ती

लोकमत सत्याग्रह/मनोज सिंह / टीकमगढ़।टीकमगढ़ शहर के सागर बाईपास रोड पर मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। घटना में एक ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह से वाहन में फंस गया। सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस को बुलाकर गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल रवाना किया।
108 एंबुलेंस के पायलट निजाम खान ने बताया कि
” आज दोपहर सागर बाईपास रोड पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। एक ट्रक का ड्राइवर गंभीर हालत में बुरी तरह से वाहन में फंसा था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे ट्रक से बाहर निकाला गया। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम अरुण जाटव बताया है। वह ग्वालियर का रहने वाला है। पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर हालत में ड्राइवर को जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया।
पायलट निजाम खान ने बताया कि हादसे में दूसरा ट्रक पलट गया। उसका ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। डायल 100 के पायलट ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि घायल ड्राइवर के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल ड्राइवर का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

Leave a comment