अचलेश्वर मंदिर में चार नवंबर सोमवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। अन्नकूट का प्रसाद बनाने का सिलसिला रविवार की दोपहर से शुरू हो गया है। लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के लिए अन्नकूट के वितरण की व्यवस्था की है। पैकिंग में प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं के लिए 80 रुपये के कूपन की व्यवस्था की गई।
- अचलेश्वर मंदिर पर अन्नकूट समारोह आज, तैयारी पूरी
- 80 रुपये के कूपन पर डिब्बे में पैक कर दिया जाएगा प्रसाद
- 50 से अधिक कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है प्रसाद
लोकमत सत्याग्रह / ग्वालियर नगर के प्राचीन अचलेश्वर मंदिर में चार नवंबर सोमवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। अन्नकूट का प्रसाद बनाने का सिलसिला रविवार की दोपहर से शुरू हो गया है। श्रद्धालु अन्नकूट के लिए शुद्ध घी, आटा, मसाले से लेकर सब्जियां दान में दे रहे हैं।
मंदिर के प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा व पंडित सुदामा शर्मा ने बताया कि शाम पांच बजे भगवान अचलनाथ को अन्नकूट का भोग अर्पित कर दो स्टालों से प्रसाद का वितरण किया जाएगा। लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के लिए अन्नकूट के वितरण की व्यवस्था की है। पैकिंग में प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं के लिए 80 रुपये के कूपन की व्यवस्था की गई। इस कूपन पर पूड़ी रामभाजा और शुद्ध घी मूंग की दाल की बूंदी डिब्बे में पैक कर दी जाएगी।
20 क्विटंल आटे की पूड़ी, और 40 क्विटंल रामभांजे का प्रसाद बनेगा
- अन्नकूट का प्रसाद का निर्माण कर रहे जीवाजी गंज के हलवाई पदम कुशवाह ने बताया कि प्रसाद का निर्माण 50 से अधिक कारीगारों द्वारा किया जा रहा है।रविवार को शुद्ध घी की नुक्ती के साथ सब्जी काटने का कार्य किया गया।
- 40 क्विटंल का रामभांजा
- 20 क्विंटर आटे की पूड़ी
- 01 क्विटंल मूंग दाल की बूंदी
- 2.5 क्विटंल शक्कर
30 टीन शुद्ध घी से अन्नकूट का निर्माण किया जा रहा


