लोकमत सत्याग्रह / देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सोना और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जो लोग अब आभूषण बनवा रहे हैं, उन्हें ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। वहीं, जिन लोगों ने पहले बुकिंग कर दी थी, वो फायदे में हैं।
- दो महीने से लगातार बढ़ रहे चांदी के दाम
- शादी के सीजन में 15% बढ़ेगा कारोबार
- जानकार बोले- अभी राहत की उम्मीद नहीं
सोने व चांदी के दाम बीते दो महीने से तेजी से बढ़ रहे हैं। दो सितंबर को 24 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 73 हजार 95 रुपये थे, जो एक नवंबर को आठ हजार रुपये से अधिक बढ़कर 81 हजार रुपये हो गए। वहीं 85 हजार 500 रुपये प्रति किलो बिकने वाली चांदी 11 हजार रुपये बढ़कर एक नवंबर को 98 हजार रुपये पहुंच गई है।
सोने-चांदी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। सोने-चांदी के ऊंचे भाव पर वायदा बाजार मुनाफा वसूली के चलते सोने-चांदी के दाम बढ़ रहे रहे। वायदा बाजार में अक्टूबर माह सौदों के निपटारे की वजह से नवंबर में मामूली कमी भी देखने को मिल रही है।


